Sunday, Oct 01, 2023
-->
faridabad student reveals secrets of conversion gang, know methods

फरीदाबाद के छात्र ने खोले धर्मांतरण गैंग के राज, जानें क्या हैं तौर- तरीके

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने के मामले में जैसे.जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही नित रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी बीबीए के छात्र ने पुलिस को बताया कि वह बीते तीन साल से बद्दो गैंग के संपर्क में था।

डिकॉर्ड ऐप पर बद्दो ने शेमलैस नाम से ग्रुप बना रखा था। जिसमें वह पाकिस्तानी चैनल यूथ क्लब की वीडियो शेयर करता था। इस वीडियो में पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना तारिक जमील और कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक डा. जाकिर नाइक की भडक़ाऊ वीडियो शेयर किया करता था। इन सभी वीडियो को देखने के लिए उन्हें मजबूर किया जाता था।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि धर्मांतरण के केस से जुड़े फरीदाबाद निवासी छात्र से पूछताछ की गई है। पता चला है कि बद्दो ने इस छात्र का भी धर्मांतरण कराने का पूरा प्रयास किया था। जिसमें उसने गाजियाबाद निवासी छात्र की भी मदद ली थी, लेकिन मां के विरोध करने पर छात्र ने धर्मांतरण करने से इन्कार कर दिया था।

धर्मांतरण का शिकार होने से बचे छात्र ने पुलिस को बताया कि बद्दो पूरी सोची समझी साजिश के तहत धर्मांतरण कराने के काम में जुटा है। उसने अपने मोबाइल फोन में बद्दो द्वारा ग्रुप पर शेयर की गईं तमाम वीडियो पुलिस को दिखाई। छात्र ने बताया कि उसके पिता का निधन हो जाने के चलते वह अपनी मां के बेहद करीब है। मां से हर एक बात शेयर करता है। उसने बद्दो द्वारा धर्मांतरण के लिए उकसाए जाने की बात भी मां से शेयर की थी। मां के विरोध पर उसने धर्मांतरण करने से इन्कार कर दिया था।

सिखाए जाते हैं नमाज पढ़ने के तौर तरीके

छात्र ने पुलिस को बताया कि बद्दो के अलावा गैंग के अन्य सदस्य भी शेमलैस ग्रुप पर जुड़े थे। जो धर्मांतरण कर चुके नाबालिगों को नमाज पढ़ने के तौर तरीकों की जानकारी देते थे। इसके अलावा इस्लाम को अन्य धर्मों के मुकाबले बेहतर धर्म होने की बात कहकर उनका ब्रेन वॉश करते थे। उन्हें रोजा रखने के फायदे गिनाए जाते थे। छात्र ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह गैंग के बहकावे में आ गया था। उसने ग्रुप पर की गईं तमाम चैट पुलिस को दिखाईं।

तबलीगी जमात का सदस्य है तारिक जमील

मौलाना तारिक जमील एक पाकिस्तानी प्रचारक, देवबंदी विद्वान और आलम.ए.दीन (धर्मगुरू) हैं। उनका संबंध खानेवाल, पंजाब के शहर तलमबा से है। जो मियांं चुनूं के निकट है। तारिक जमील तबलीगी जमात इस्लामी प्रचार सभा का सदस्य है और फैसलाबाद, पाकिस्तान में एक मदरसा चलाता है। उनके प्रचार के कारण कई गायक, अभिनेता और खिलाड़ी इस्लाम की ओर आकर्षित हो चुके हैं।

भारत का वांटेड है जाकिर नाइक

डा.जाकिर नाइक महाराष्ट्र के ठाणे इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने मुंबई से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। जाकिर नाइक की पहचान कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक की है। उनके भडक़ाऊ भाषणों के चलते भारत सरकार ने उनके एनजीओ को बेन कर दिया था। नाइक पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉड्रिंग करने और आतंकवाद का बढ़ावा देने के आरोप हैं। जाकिर नाइक को भारत की ईडी व एनआईए वांटेड घोषित कर रखा है। जिसके चलते वर्ष 2017 में जाकिर नाइक मलेशिया भाग गया था।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि छात्र से मिली जानकारी को केस की विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके अलावा छात्र ने जिन लोगों के बारे में जानकारी दी है, उन्हें भी तस्दीक किया जाएगा। छात्र से पूछताछ के दौरान धर्मांतरण कराने वाले गैंग के खिलाफ ठोस सबूत हाथ लगे हैं। छात्र ने तारिक जमील व जाकिर नाइक की वीडियो भी दिखाई हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.