Saturday, Jun 10, 2023
-->
father became emotional after listening to shraddha''''s recording

श्रद्धा की रिकॉर्डिंग सुन भावुक हुए पिता, कहा- बेटी का अंतिम संस्कार आरोपी की सजा के बाद

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दलीलें पूरी कीं। आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया जहां श्रद्धा के पिता भी मौजूद थे। अदालत में सुनवाई के बाद श्रद्धा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या को मई माह में एक वर्ष पूरा हो जाएगा लेकिन उसका अंतिम संस्कार नहीं कर पाया हूं।

विजय वालकर ने कहा कि आरोपी को मौत की सजा दिए जाने के बाद ही वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे। बता दें कि आरोपी आफताब पूनावाला ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। अभी श्रद्धा वालकर के अंग उने पिता को नहीं मिले हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वह अंतिम संस्कार करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि मुकदमे की समाप्ति के बाद ही उनकी मृत बेटी के शरीर के अंग उन्हें सौंपे जाएंगे। विजय वालकर ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए और समयबद्ध तरीके से सुनवाई की जाए।

दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि श्रद्धा प्रैक्टो एप से डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी। आफताब की मौजूदगी में अदालत के समक्ष ऑनलाइन काउंसलिंग की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई गई। रिकॉर्डिंग सुन कर श्रद्धा के पिता भावुक हो गए रिकॉर्डिंग में श्रद्धा को यह कहते सुना गया कि वह मेरा शिकार करेगा, मुझे ढूंढेगा और मुझे मार डालेगा।

एक रिकॉर्डिंग में श्रद्धा डॉक्टर के सामने कबूल भी कर रही थी कि एक दिन आफताब ने उसका गला पकड़ लिया। जिससे मैं पूरी तरह से बेहोश हो गई थी और सांस नहीं ले पा रही थी । श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि इस तरह मामले को पूरा होने में सालों लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुनवाई समय सीमा में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धा के पिता के साथ चर्चा के बाद वो दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.