नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति के बीच बहराइच जिले में एक आरोपी ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी गिरफ्तारी की गुहार लगाई और थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि जिले में अपराधियों के प्रति पुलिस की दबिश और कुर्की की कार्रवाई से भयभीत होकर सोमवार को गैंगस्टर कानून के तहत अपराधी रिजवान ने स्वयं थाने में हाजिर होकर अपनी गिरफ्तारी दी।
प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि अपने आपराधिक कृत्यों को छोड़ने की बात करते हुए, हाथों में पोस्टर लिए थाने में प्रवेश करने के दौरान रिजवान जोर- जोर से अपनी गिरफ्तारी के लिए गुहार लगा रहा था। वह कह रहा था, ‘मैं गैंगस्टर कानून के तहत मुल्जिम हूं, मेरा घर द्वार ना गिराया जाए, मैं सरेंडर कर रहा हूं।’ चौधरी ने बताया कि पिछले साल से फरार रिजवान तमाम कवायद के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।
पुलिस टीमें ताबड़तोड़ दबिश देकर फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस सुजौली थाने से गैंगेस्टर के आरोपित मोतीपुर के चिकमंडी निवासी रिजवान ऊर्फ रोजन की तलाश कर रही थी। पुलिस ने फरार आरोपित के घर पर कुर्की किए जाने की नोटिस चस्पा कर दी थी।
कुर्की की तैयार देख आरोपित सोमवार को हाथ में तख्ती लेकर सुजौली थाने पहुंचा। मौके पर मौजूद रहे सीओ जंगबहादुर यादव व एसओ सुरेंद्र प्रताप सिंह के सामने उसने आत्मसमर्पण करते हुए भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई। इस दौरान उप निरीक्षक अजयकांत द्विवेदी, रमेश यादव मौजूद रहे। पुलिस आरोपित को न्यायालय भेज दिया।
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...