Saturday, Dec 02, 2023
-->
fentanyl injection stolen from hospital ot

अस्पताल की ओटी से फेंटानाइल इंजेक्शन चोरी

  • Updated on 4/11/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-51 स्थित एक निजी अस्पताल की ओटी से फेंटानाइल इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के डॉक्टर ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह इंजेक्शन एनडीपीएस एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मेडिकल संस्थान को विषम परिस्थितियों में उपचार के लिए ही मिलता है।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि वह किड्स क्लीनिक इंडिया लिमिटेड सेक्टर-51 में क्लाउड नाइन अस्पताल के नाम से मैटरनिटी व चाइल्ड केयर अस्पताल संचालित करते हैं। दो अप्रैल को सुबह उन्होंने देखा कि अस्पताल में 176 फेंटानाइल इंजेक्शन मौजूद थे, लेकिन शाम के समय जांच के दौरान इनमें 50 इंजेक्शन कम मिले। इनमें 45 भरे और पांच खाली इंजेक्शन शामिल है। उन्हें चिंता है कि इन इंजेक्शन का गलत इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने बताया कि फेंटानाइल एक खास किस्म का ड्रग है, जो दिमाग के खास हिस्से पर असर कर दर्द से निजात दिलाता है। यह ड्रग लाइसेंस के आधार पर सिर्फ अस्पतालों को ही मिलता है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.