नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस को एकाएक हरकत में आना पड़ा। आरोप है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई।
पुलिस ने दिखाई सतर्कता पुलिस ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। दरोगा प्रशांत कुमार ने हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी निवासी ग्राम काकड़ा (मुरादनगर) के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुरादनगर में 10 मार्च का मामला दरअसल युवा वाहिनी के कार्यालय पर 10 मार्च को सभा आयोजित की गई थी। सभा को आयुष ने संबोधित किया था। इस दरम्यान वह जाति विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लगे सयंत्रों को लेकर विवादित बयान दिया था। युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष फंसे इसकी जानकारी कुछ व्यक्तियों ने पुलिस को दी थी। वीडियो में मौके पर मौजूद भीड़ तालियां बजाकर शोर मचाती दिखाई दे रही है। उधर, एएसपी आकाश पटेल का कहना है कि पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। सांप्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी बोले, करेंगे कड़ी कार्रवाई मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि जिस दिन यूपी विधान सभा चुनाव के नतीजे आए थे, उसी रोज का यह मामला है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से मुरादनगर वैसे भी बेहद संवेदनशील क्षेत्र में शुमार किया जाता है। विधान सभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों सीट पर भाजपा ने पुन: वापसी की है।
होली के चलते भी पुलिस गंभीर होली पर्व नजदीक होने की वजह से भी पुलिस को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। 17 एवं 18 मार्च को पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का खाका तैयार हो चुका है।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र