Saturday, Sep 23, 2023
-->
fir: provocative statement after election result, vahini in controversies, investigation

एफआईआर : चुनाव परिणाम के बाद भड़काऊ बयान, विवादों में वाहिनी, वायरल वीडियो की जांच

  • Updated on 3/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस को एकाएक हरकत में आना पड़ा। आरोप है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। 

पुलिस ने दिखाई सतर्कता
पुलिस ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। दरोगा प्रशांत कुमार ने हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी निवासी ग्राम काकड़ा (मुरादनगर) के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मुरादनगर में 10 मार्च का मामला
दरअसल युवा वाहिनी के कार्यालय पर 10 मार्च को सभा आयोजित की गई थी। सभा को आयुष ने संबोधित किया था। इस दरम्यान वह जाति विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लगे सयंत्रों को लेकर विवादित बयान दिया था। युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष फंसे
इसकी जानकारी कुछ व्यक्तियों ने पुलिस को दी थी। वीडियो में मौके पर मौजूद भीड़ तालियां बजाकर शोर मचाती दिखाई दे रही है। उधर, एएसपी आकाश पटेल का कहना है कि पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। सांप्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

एएसपी बोले, करेंगे कड़ी कार्रवाई
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि जिस दिन यूपी विधान सभा चुनाव के नतीजे आए थे, उसी रोज का यह मामला है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से मुरादनगर वैसे भी बेहद संवेदनशील क्षेत्र में शुमार किया जाता है। विधान सभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों सीट पर भाजपा ने पुन: वापसी की है। 

होली के चलते भी पुलिस गंभीर
होली पर्व नजदीक होने की वजह से भी पुलिस को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। 17 एवं 18 मार्च को पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का खाका तैयार हो चुका है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.