Friday, Sep 29, 2023
-->
fir registered on villagers in case of bridge approach road collapse in gopalganj sohsnt

Bihar: गोपालगंज में पुल की एप्रोच सड़क ढहने के मामले में ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज

  • Updated on 7/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार के गोपालगंज में सत्तरघाट पर बने पुल की अप्रोच सड़क ढहने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब तीन अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं। ये एफआईआर बैकुंठपुर थाने के सीओ, ठेकेदार और पुल निगम के इंजीनियर ने दर्ज कराई है।

बिहार के मंत्री ने वीडियो जारी कर किया दावा, नहीं ढहा सत्तरघाट पुल

जिला परिषद सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस मामले में जिला परिषद सदस्य रवि उर्फ विजय बहादुर के समर्थकों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में दूसरी एफआईआर कॉन्ट्रैक्टर उदय सिंह ने फैजुल्लाहपुर के मुखियापति उदय सिंह के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों पर कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर दर्ज कराई है।

पुल टूटने पर नीतीश के मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- प्राकृतिक आपदा में पुल टूट जाते हैं 

अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं इस मामले में तीसरी एफआईआर निगम के इंजीनियर द्वारा अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुल निगम का जेसीबी लेकर सड़क से मिट्टी हटाने और कार्य में बाधा डालने को दर्ज कराई गई है। 

बिहार: गोपालगंज का महासेतु पुल ढहा, 29 दिन पहले हुआ था उद्घाटन, 264 करोड़ आई थी लागत

पथ निर्माण ने कही ये बात

राज्य में पुल की अप्रोच सड़क ढहने के इस मामले पर मौजूदा सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि जिस पुल के ध्वस्त होने की खबर फैलाई जा रही है वह सत्तरघाट का पुल है जो पुरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा बांध के पास एक पुल है जिसका अप्रोच सड़क टूट कर बह गई है। इस दौरान उन्होंने कहा, प्राकृतिक आपदा के दौरान इस तरह की घटना होना सामान्य है।

बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष निकले कोरोना पॉजिटिव, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना
ऐसे में अब इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, '8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया। खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है। इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.