Thursday, Jun 01, 2023
-->
fire-in-dry-cleaning-shop-in-noida-two-injured

नोएडा में ड्राई क्लीनिंग की दुकान में लगी आग, दो झुलसे

  • Updated on 3/2/2023


नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 53 स्थित गिझौड़ गांव में ड्राई क्लीनिंग की दुकान में वीरवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग को बुझाने की कोशिश कर रहे दुकान के मालिक और एक कर्मचारी झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में सुधार है। दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि वीरवार सुबह करीब सवा दस बजे सूचना मिली थी कि गिझौड़ गांव में ड्राई क्लीनर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से वहां रखे केमिकल में आग लग गई है। दमकल की तीन गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। कुछ ही देर में आग तेजी से पूरी दुकान में फैल गई। इससे आसपास अफरातफरी मच गई। दुकान मालिक रुद्र प्रसाद दास और कर्मचारी रामस्वरूप ने अन्य लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत उनचार के लिए नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है। रामस्वरूप के शरीर का करीब दस फीसदी हिस्सा झुलस गया। दमकल की तीन गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच में पाया गया कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.