Monday, Jun 05, 2023
-->
five-employees-including-two-security-guards-of-motherson-company-had-committed-theft

मदरसन कंपनी के ही दो सुरक्षा गार्ड सहित पांच कर्मचारियों ने की थी चोरी 

  • Updated on 3/7/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 58 क्षेत्र की मदरसन कंपनी में चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि कंपनी के ही दो सुरक्षा गार्ड और तीन कर्मचारियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब चार लाख रुपए के दो कुंतल कॉपर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 
नोएडा जोन डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि 5 मार्च को सेक्टर 59 स्थित मदरसन कंपनी में चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में सिक्योरिटी इंचार्ज रजनी कांत शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। सूचना के आधार पर सेक्टर 60 के पास से संदीप कुमार, मंजेश, उमेश झा, धीरज मिश्रा व रवीश को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 कुंतल कॉपर वायर बरामद हुई। आरोपियों के पास से बरामद कॉपर वायर की कीमत करीब 4 लाख रुपए है।  थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पकड़ा गया संदीप कुमार व मंजीत मदरसन कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत थे। जबकि धीरज मिश्रा कंपनी में नौकर का काम करता है। बाकी उमेश झा और रवीश कंपनी में ही नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड संदीप और मंजीत ही चोरी की वारदात के मास्टरमाइंड हैं। पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.