Monday, Dec 11, 2023
-->
flight-operations-from-igi-airport-t-1-started-late-at-night

देर रात से शुरू हुई आईजीआई एयरपोर्ट टी-1 से उड़ान संचालन

  • Updated on 10/31/2021

देर रात से शुरू हुई आईजीआई एयरपोर्ट टी-1 से उड़ान संचालन
- रविवार शाम 6 बजे तक 69 विमानों ने भड़ी उड़ान, 64 विमान हुए लैंड

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1 से देर रात से उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गई है। 30 अक्तूबर रात 12.01 बजे महामारी में लगे पूर्ण लॉक डाउन में बंद हुई उड़ानों को 18 महीने बाद फिर पहला विमान रनवे पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने टर्मिनल 1 पर आने वाले यात्रियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। उन्हें टर्मिनल के बाहर से लेकर अंदरूनी एरिया में पूरी सुविधा व संक्रमण से सुरक्षा प्रदान किया गया है। पहले चरण में इंडिगो और स्पाइस जेट एयरलाइन के विमान उड़ान भर रहे हैं।

 डायल के अनुसार रविवार रात 12.01 बजे दुर्गापुर से आई स्पाइस जेट की फ्लाईट संख्या एसजी 226 रनवे पर लैंड हुआ। वहीं रात 1.49 बजे इंडिगो एयरलाइन की फ्लाईट संख्या 6ई 171 ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। रविवार शाम छह बजे तर टर्मिनल वन से 64 विमानों ने उड़ान भरी है। वहीं 69 विमान दिल्ली पहुंचे हैं।  सीईओ-डायल वदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि महामारी ने विमानन उद्योग के सभी कोनों को प्रभावित किया है। इसके कारण ही 24 मार्च से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के वाणिज्यिक संचालन को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से टर्मिनल 1 को बंद कर दिया गया था। मई 2020 से सीमित संख्या में उड़ाने शुरू हुई पर पर टर्मिनल 3 से ही संचालित हो रही थी। अब फिर से टर्मिनल 1 से फिर से उड़ाने शुरू हो गई है। डायल ने अब भी इसे लेकर कई सुरक्षा उपाय किए हैं। टर्मिनल पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवा रही है। विशाल टर्मिनल को सैनिटाइज करने के लिए एक बड़ी टीम चौबीसों घंटे काम पर लगी हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.