6 लुटेरे गिरफ्तार, 2 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 4 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, 1 लूटी फॉर्च्यूनर कार व 1 वारदातों में उपयोग आई-20 कार बरामद - अपराधियों को करते थे अवैध हथियारों की आपूर्ति नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने एक ऐसे वाहन लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली एनसीआर से हथियारों के बल पर कारें लूटा करते थे, विशेषकर फॉच्र्यूनर। उन लूटे हुए फॉर्च्यूनर को जम्मू-कश्मीर में ले जाकर मात्र 3-3 लाख रुपयों में बेच दिया करते थे। यही ने इस गिरोह के बदमाश दिल्ली एनसीआर के सक्रिय अपराधियों को अवैध हथियार भी आपूर्ति किया करते थे। स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम, अर्जुन, रोहित और विक्की के रूप में हुई, जिन्होंने दिल्ली-एनसीआर में कारें लूटते थे। वहीं दो अन्य आरोपी अशरफ और रमेश ने गिरोह को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करता था, जिन्हें जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ही चुराई व लूटी हुई कारों को खरीदारों तक पहुंचाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 4 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, 1 लूटी फॉर्च्यूनर कार व 1 वारदातों में उपयोग आई-20 कार बरामद की है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह मामला तब सामने तब आया जब 17 मार्च को द्वारका साउथ थाने में एक फॉर्च्यूनर कार की टक्कर की घटना दर्ज की गई। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड लिंक और मैनुअल सर्विलांस के विश्लेषण के बाद, यह पता चला कि आरोपी हुंडई आई-20 कार का उपयोग कर रहे हैं। इसी दौरान इसकी जांच कर रही जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को आरोपियों आईपी विश्वविद्यालय के पास आने की सूचना मिली। एसीपी राम अवतार के निरीक्षण और इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई तरुण, बिजेंदर, बहादुर सिंह, जयवीर, एएसआई उमेश, रासमुदीन की टीम ने मौके पर ट्रैप लगा कार से पहुंचे विक्रम, विक्की, अर्जुन और रोहित को पकड़ लिया। जांच में पास से आठ गोलियों के साथ चार पिस्टल मिले। पूछताछ में पता चला कि जेल में बंद विक्रम का चचेरा भाई अरुण ने उसे विक्की, अर्जुन और रोहित से मिलवाया था। इसके बाद गिरोह बना कर इन्होंने दिल्ली-एनसीआर से कारों की लूट शुरू की। इन कारों को अशरफ और रमेश डिलीवरी करने लगे। ये दोनों इन्हें अवैध हथियार उपलब्ध कराते थे। जम्मू कश्मीर में योजना बना दोनों रिसीवर को फंसा किया गिरफ्तार डीसीपी ने बताया कि लुटेरों के पकडऩे के बाद अवैध हथियारों के स्रोत और चोरी के वाहनों के रिसीवर को पकडऩे के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम जम्मू-कश्मीर गई थी। टीम ने दोनों रिसीवर को लुभाने के लिए एक फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल किया था। आखिरकार, टीम जम्मू से अवैध हथियारों और गोला-बारूद के आपूर्तिकर्ताओं और चोरी की कारों के रिसीवर अशरफ और रमेश को पकडऩे में सफल रही। उनके कब्जे से चार गोलियों के साथ दो पिस्तौल और लूटी गई एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई हैं, आगे की जांच जारी है।
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...
दिग्विजय ने ‘जय सियाराम' के नारे पर जोर देते हुए RSS और BJP पर साधा...
भाजपा के विरोध में एक लहर है, देश के लोग बदलाव चाहते हैं : पवार
केजरीवाल को मिला केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव का साथ