Sunday, Oct 01, 2023
-->
four-accused-arrested-for-cheating-unemployed-by-buying-data-from-job-website

नौकरी वेबसाइट से डाटा खरीद कर बेरोजगारों से ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार 

  • Updated on 3/14/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 1 पुलिस और साइबर सेल टीम ने नौकरी वेबसाइट साइन डॉट कॉम से बेरोजगारों का डाटा खरीदकर उन्हें नौकरी के नाम पर ठगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। आरोपी सेक्टर 6 में ऑफिस खोलकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। 
नोएडो जोन एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 1 और साइबर हेल्प लाइन टीम ने सेक्टर 6 के एक ऑफिस में छापा मारा। पुलिस ने यहा से अमित कुमार निवासी बागपत, दिव्य कुमार निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली, मेहुल दीप निवासी दिल्ली व लव द्विवेदी निवासी निठारी नोएडा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास एक लैपटॉप, चार वॉकी टॉकी फोन, एक स्मार्टफोन, कीपैड फोन, 3 हार्ड डिस्क, डेबिट कार्ड बरामद किया है।  पकड़े गए आरोपी लोगों द्वारा नौकरी पाने के लिए साइन डॉट इन पर किए गए आवेदनों का डाटा खरीद लेते थे। इसके बाद बेरोजगारों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल करते थे। कॉल के दौरान इंटरव्यू और प्रोसेसिंग के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। इसके बाद मोबाइल नंबर को बंद कर देते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.