Sunday, Oct 01, 2023
-->
four arrested for withdrawing money from account using feviquik in atm machine

एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर खाते से निकालते थे पैसा, चार गिरफ्तार

  • Updated on 6/10/2023

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर ग्राहकों एटीएम कार्ड हासिल कर उनके खाते से पैसा निकालने वाले एक गिरोह के सरगना सहित चार बदमाशों को थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बैंक की फर्जी आईडी,एटीएम कार्ड सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। 
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 6 जून को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में पीएनबी एटीएम में गड़बड़ी करके इन चारों ने पैसे निकाले थे। जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। मामले में जांच कर रही थाना एक्सप्रेस वे पुलिस व जोनल सर्विलांस टीम ने जॉइंट आपरेशन चलाकर एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर ग्राहकों के एटीएम निकालकर धोखाधड़ी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अलग-अलग बैंक के फर्जी आईडी कार्ड, एटीम कार्ड, चोरी की गयी 5 हजार रुपए नकद, फेवीक्विक व फर्जी हैल्प लाइन नंबर की पर्चियां बरामद की गई है। इनकी पहचान प्रशांत निवासी सेक्टर 53 गिझौड़ नोएडा, आदित्य निवासी चोटपुर कालोनी छिजारसी नोएडा, पवन निवासी सेक्टर 53 गिझोड़ नोएडा और गौरव यादव निवासी चोटपुर कालोनी नोएडा के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना प्रशांत है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर जालसाजों ने काफी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति की भी जांच कर सकती है। 

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम 
डीसीपी ने बताया कि ये लोग पहले एटीएम बूथ में जाकर मशीन पर एक फर्जी हेल्पलाइन लिखकर चिपका देते है। हैल्प लाइन पर जो नंबर लिखते थे वो इन चारों में किसी एक का होता था। इसके बाद कार्ड रीडर वाले स्थान पर फेवीक्वक लगा देते थे। जब कोई ग्राहक पैसा निकालने के लिए एटीएम में जाता है। एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगे होने के कारण कार्ड मशीन में ही चिपक जाता था। इस गिरोह का दूसरा साथी अपने गले में बैंक का फर्जी आईडी कार्ड डालकर वहां आ जाता था। वो ग्राहक से दोबारा से पिन डालकर प्रयास करने को कहता था। इस दौरान वो चुपके से उसका पिन नोट कर लेता था। फिर उस ग्राहक को फर्जी हैल्प लाइन नंबर पर कॉल करने को कहता था। जिस पर इसी गिरोह का तीसरा साथी उस ग्राहक को 3-4 घंटे के बाद कार्ड ले जाने को कहते थे। फिर बदमाश ग्राहक का एटीएम कार्ड मशीन से निकालकर अन्य एटीएम से जाकर पिन डालकर पैसे निकाल लेते थे। 
बिना गार्ड वाले एटीएम बूथे को करते थे चिन्हित 
डीसीपी ने बताया कि यह गिरोह ज्यादातर बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ को चिन्हित करते थे। या फिर एटीएम बूथ को निशाना बनाते थे जहां अलार्म नहीं बजता हो। गिरोह के चारों आरोपी कई बार एटीएम बूथ पर जाकर यह सब देखते थे। तसल्ली होने के बाद अपने वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी ने बताया कि नोएडा में आरोपियों ने अब तक तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने सैकड़ों वारदातों को करना स्वीकार किया है।  

मैनपूरी पुलिस ने पकड़ा था ऐसा ही गिरोह, सरगना है चोटपुर कलोनी नोएडा निवासी 
मैनपूरी पुलिस ने 29 नवम्बर 2022 को एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत आधा दर्जन जालसाजों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह के सरगना सुमित और मुहम्मद मंटू नोएडा के चोटपुर कालोनी में रहते हैं। नोएडा में पकड़े चारों आरोपियों में से दो आरोपी आदित्य और गौरव यादव भी चोटपुर कालोनी में ही रहते हैं। ऐसे में लगता है कि ये दोनों गिरोह एक ही है, जो अलग-अलग गु्रप बनाकर वारदातों को अंजाम देेते हैं। कहा जाए तो नोएडा पुलिस को इस पहलु को भी ध्यान में रखकर जांच करनी चाहिए। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.