Friday, Sep 29, 2023
-->
four-days-police-custody-of-gangster-lawrence-bishnoi

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत

  • Updated on 5/27/2023

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत

काला जठेड़ी से आमने सामने बैठा कर की जाएगी पूछताछ
 

नई दिल्ली, पंकज वशिष्ठ :  पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी स्निग्धा सरवरिया की अदालत ने शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। हिरासत अवधि में आरोपी से गैंगस्टर काला जठेड़ी के आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।

करीब तीन बजे लॉरेंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई, बिश्नोई की ओर से उसके वकील विशाल चोपड़ा पेश हुए, बता दें कि स्पेशल सेल ने 24 मई की रात को 9 बजे सराय काले खां बस टर्मिनल के पास से मुखबिर की सूचना पर एक मुकुंद सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। स्पेशल सेल ने उसके पास से 24 पिस्टल, 46 जिंदा कारतूस और पिस्तौल की दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की थीं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए हथियार सप्लाई का काम करता है। इसके आधार पर स्पेशल सेल ने मंडोली जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया।

25 मई को लॉरेंस को मंडोली जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया था। सुरक्षा कारणों को लेकर जेल प्रशासन ने उसे मंडोली जेल नंबर 15 में रखा गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद एक अन्य गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व लारेंस बिश्नोई को हथियारों की आपूर्ति के संबंध में पूछताछ के लिए लॉरेंस की हिरासत की मांग की थी। साथ ही गैंगस्टर काला जठेड़ी से व मुकुंद सिंह से आमने सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी।

अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। बता दें कि सुरक्षा कारणों के चलते जेल प्रशासन ने लॉरेंस को मंडोली जेल नंबर 15 में बंद किया था। तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका के चलते जेल प्रशासन ने फैसला लिया गया था। उस पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.