Sunday, Mar 26, 2023
-->
four miscreants arrested for hitting police vehicle during diesel theft

डीजल चोरी के दौरान पुलिस वाहन में टक्कर मारने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

  • Updated on 11/29/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर डीजल चोरी के दौरान पुलिस वाहन में टक्कर मारकर भागने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी डीजल चोरी करते हैं। जबकि एक आरोपी डीजल खरीदता है। इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। थाना दनकौर पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवम्बर को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर डीजल चोरी के दौरान चार बदमाश पुलिस वाहन में टक्कर मारकर भाग गए थे। आरोपी अपनी एक गाड़ी मौके पर ही छोड़ गए थे। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान मंगलवार को वाहनों से डीजल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने के बाद डीजल खरीदने वाले एक और आरोपी पकड़ा गया है। आरोपियों ने पूछताछ करने पर तीन दर्जन से अधिक गाडिय़ों में से डीजल चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों की पहचान शौकीन, मुश्ताक, निजाकत निवासी मेहंदीपुर थाना रबूपुरा ग्रेटर नोएडा और रिजवान निवासी गांव कादलपुर थाना रबूपुरा ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। गिरोह के दो सदस्य शाकिर और अफजाल फरार चल रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.