Thursday, Sep 28, 2023
-->
four-storey dilapidated building collapsed, two brothers killed, other five injured

चार मंजिला जर्जर इमारत जमींदोज, दो भाईयों की मौत, अन्य पांच घायल

  • Updated on 9/13/2021


चार मंजिला जर्जर इमारत जमींदोज, दो भाईयों की मौत, अन्य पांच घायल
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सब्जी मंडी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब सोमवार सुबह तेज धमाके के साथ चार मंजिला जर्जर इमारत जमींदोज हो गई। हादसे के समय वहां से गुजर रहे दो मासूस भाईयों की मलबे की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों का बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। इसके बाद खुद ही राहत व बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अलावा दमकल विभाग आबदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस, निगम का दस्ता व कैट्स एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम जारी था। देर शाम तक घटना स्थल पर मलबा हटाने का काम जारी था। 
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 11.50 बजे सूचना मिली कि सब्जी मंडी घंटा घर इलाके में रोबिन सिनेमा के सामने एक जर्जर इमारत जमींदोज हो गई। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की सात गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। भीड़.भाड़ वाला इलाका होने के कारण पुलिस को बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करने पड़ा। बाद में निगम, आबदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस और कैट्स की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई। शुरूआत में इमारत के नीचे पान की दुकान चलाने वाले रामजी दास (72) को मलबे से निकालकर नजदीकी बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का दावा था कि इमारत में कुछ दिनों से मरम्मत का काम चल रहा था। नीचे कई मजदूर व बिल्डिंग के नीचे खड़े दो बच्चे मलबे में दब गए। बचाव कार्य और तेज किया गया। दोपहर करीब दो बजे दोनों बच्चों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मृतकों में प्रशांत उर्फ  प्रियुंशी गुप्ता (9) और सौम्य गुप्ता (12) है। दोनों सगे भाई हें। हादसे के समय उनकी मां आयुुशी दोनों को हादसे वाली इमारत के नीचे खड़ा करके सामने सामान लेने गई थी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.