Thursday, Nov 30, 2023
-->
fraud-in-the-name-of-selling-rudraksh-beads-on-social-media-two-including-woman-caught

सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष माला बेचने के नामक पर ठगी,महिला समेत दो पकड़े

  • Updated on 5/12/2023

  
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर अगर आप रूद्राक्ष खरीदने का विज्ञापन देखकर रूद्राक्ष खरीदने के लिये संपर्क कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। नहीं तो आपके साथ भी ठगी हो सकती है। रोहिणी साइबर थाना पुलिस ने ऐसे ही दो ठगों भैरव कुमार और महिला राधा सिंह को रनहौला इलाके से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन जब्त किये हैं।  


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी साइबर थाना पुलिस को पवन गोयल नामक व्यक्ति से एक ऑनलाईन शिकायत मिली थी। जिसने बताया कि बीते अप्रेल महीने में उसने फेसबुक पर रूद्राक्ष माला का एक विज्ञापन देखा था। जिसपर दिये यूआरएल लिंक को उसने क्लिक किया। उसने रुद्राक्ष माला का ऑर्डर किया। जिसका उसने 19 हजार एक सौ 24 रुपये 23 पैसे जमा किये। उसको व्हट्सएप मैसेज आया। जिसमें उसे बताया कि पैसे आने में कोई दिक्कत आ रही है। मैसेज में बताया गया कि उसे दस फीसदी की छूट दी जा रही है।

आप साढ़े 17 हजार रुपये ओर जमा करवाने के लिये कहा गया। जबकि पुरानी रकम भी वापिस करने की बात कही गई। उसने तीन बार में दो हजार और फिर दो बार साढ़े 15 हजार रुपये जमा करवाए। लेकिन उसके पैसे वापिस नहीं आए और न ही माला मिली। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार की देखरेख में एसआई अजीत कुमार हेड कांस्टेबल अमन कुमार और नितेश को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस टीम ने व्हट्सएप मैसेज नंबर और जमा किये गए पैसे की डिटेल की सहायता से दोनों आरोपियों को रनहौला इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने रुद्राक्ष माला बेचने और फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विज्ञापन देने के लिए अवध त्योहार के नाम से एक वेबसाइट बना रखी थी।  

जब भी कोई व्यक्ति फेसबुक पर आता था तो वह उसका विज्ञापन देखता था और रुद्राक्ष के लिए ऑर्डर देता था और भुगतान करता था। इसके बाद वे बुकिंग के लिए पीडि़त से संपर्क करते थे और पीडि़त का विश्वास जीतने के लिए बुक किए गए सामान की डिटेल भेजते थे। इसके अलावा वे ऑर्डर रद्द कर देते थे और रिफंड के लिए मना कर देते थे।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.