Monday, Oct 02, 2023
-->
fraud of crores in the name of gas agency, loan and health insurance, three arrested

गैस एजेंसी, लोन और हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार

  • Updated on 4/26/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एचपी गैस एजेंसी, लोन और हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी पिछले करीब तीन साल से ठगी कर रहे थे। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 63 प्रभारी अमित कुमार मान के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों से ठगी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गौरव कुमार, उत्तम कुमार व पंकज कुमार निवासी खोड़ा कालोनी गाजियाबाद हुई है। तीनों आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 1 लैपटॉप एचपी कंपनी, 17 मोबाइल, 3 डायरी, 12 अप्रूवल लैटर, 7 कालिंग डेटा शीट बरामद की है। तीनों आरोपी फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयारकर आनलाईन डाटा शीट निकालकर सीधे साधे लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त करते थे। फिर उनके व्हाट्सएप नंबर पर लोन देने के नाम पर व एचपी गैस एजेन्सी देने के नाम पर विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इन्श्योरेंस के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने गिरोह के कई सदस्यों के बारे में बताया है। साथ ही इनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.