Saturday, Dec 02, 2023
-->
fraudster-caught-in-the-name-of-discount-on-plane-tickets-from-goa

हवाई जहाज की टिकट में छूट दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाला गोवा से पकड़ा

  • Updated on 6/10/2023

  
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। हवाई जहाज की टिकट पर भारी छूट देने का दावा करने वाले एक ठग को बाहरी उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दशरथपुरी, पालम गांव के रहने वाले मल सिंह के  रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक स्मार्ट फोन,एक क्रेडिट कार्ड,दो डेबिट कार्ड,दो  सिम कार्ड और एक चेक बुक बरामद की है। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को एक ठगी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता अंकुर राणा ने बताया कि उसको बाहर जाना था। फ्लाइट टिकट बुकिंग और वीजा के लिये वह ऑनलाईन ऐसे शख्स को खोज रहा था। उसकी मुलाकात कमल से हुई थी। जिसने बताया कि वह इसी का काम करता है और तुमको काफी छूट भी दिलवा देगा। उसके झांसे में आकर उसने चार लाख 82 हजार पांच सौ 76 रुपये ठग लिये।

एसीपी यशपाल ङ्क्षसह के निर्देशन में एसएचओ रमन कुमार सिंह की देखरेख में एसआई सत्यंदर, एसआई सोमवीर, हेड कांस्टेबल राहुल और कांस्टेबल संजय को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से सोशल मीडिया,बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन की डिटेल ली। पुलिस टीम ने पेटिएम को पैसों के लेनदेन की डिटेल लेने के लिये लेटर लिखा गया। बाद में फेडरल बैंक में कमल के खातों की जांच की। जिसमें कमल ने ठगी के रुपये जमा किये थे। कमल के फोन का नंबर वहीं से मिला। जिसकी लोकेशन गोवा में आई।

तकनीकी निगरानी के तहत आरोपी कमल को मडगांव, गोवा स्थित होटल में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि कमल ट्रैवल एजेंसियों में काम करता था और उसके संबंध अमीर लोगों से थे। उसे आईपीएल, क्रिकेट मैच और कैसिनो पर सट्टा लगाने की लत लग गई थी। अपनी सट्टेबाजी की जरूरतों के लिए वह शिकायतकर्ता के संपर्क में अपने ग्राहकों को भारी छूट के संदेश भेजता था।

टिकट में छूट के बहाने पोलैंड के एक शिकायतकर्ता से आरोपी कमल ने चार लाख 82 हजार पांच सौ 76 रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने आईपीएल और कैसिनो में सट्टेबाजी की रकम खर्च की और पैसे हार गया। उसके बाद वह गोवा में छिप गया और वापस दिल्ली नहीं लौटा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.