Friday, Mar 31, 2023
-->
Friend made porn video of young man and his girlfriend, recovered three lakhs

दोस्त ने युवक और उसकी प्रेमिका का बनाया अश्लील वीडियो, वसूले तीन लाख

  • Updated on 10/5/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के नई आबादी मोहल्ले में दोस्त ने युवक और उसकी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बना लिया। वह वीडियो को सार्वजनिक रूप से वायरल करने की धमकी देकर युवक से तीन लाख रुपए वसूल चुका है। युवक कर्ज होने के बाद और रकम नहीं दे सका और उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के मुताबिक नई आबादी के रहने वाले युवक की मोहल्ले में ही किराना की दुकान है। दुकान ठीक-ठाक चलती है। युवक का करीब दो वर्ष पूर्व मोहल्ले के रहने वाले दोस्त ने उस दौरान वीडियो बना लिया, जब वह अपनी प्रेमिका के साथ एकांत में था। आरोपी दोस्त इसके बाद युवक को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देना लगा। उसने वीडियो को उसके परिजनों को दिखाने की भी धमकी दी। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीडि़त युवक से तीन लाख रुपये वसूल लिए। आरोपी पिछले एक सप्ताह से युवक पर 50 हजार रुपए और देने का दबाव बना रहा था। रुपये का इंतजाम नहीं होने के कारण युवक ने आपबीती पिता को बताई। इसके बाद परिजन पुलिस से मिले और मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

comments

.
.
.
.
.