नई दिल्ली/टीम डिजीटल। शिक्षक आदेश त्यागी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 4 दोस्तों ने दावत के दौरान मनमुटाव होने पर सिर पर डंडा मारकर शिक्षक की हत्या कर दी थी। शराब का नशा होने के कारण पीड़ित को संभलने का मौका नहीं मिल पाया था। तदुपरांत शव को खेत में ले जाकर कुएं में फेंक दिया था।
पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक एवं डंडा बरामद कर लिया है। कुछ बिंदुओं पर विवेचना चल रही है। मुरादनगर थानांतर्गत सुराना गांव में धर्मवीर के खेत में कुएं से विगत 25 अगस्त को पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया था।
छानबीन करने पर मृतक की शिनाख्त आदेश त्यागी (42) पुत्र ओमदत्त उर्फ मंगू निवासी ग्राम चमरावल थाना चांदीनगर जनपद बागपत के रूप में हुई थी। वह कम्पोजिट विद्यालय निठारी/सुठारी मुरादनगर में अध्यापक थे। आदेश के सिर पर गहरा घाव मिला था। पुलिस ने इस प्रकरण में 7 सितम्बर को 4 आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।
नामजद आरोपी सौरभ पुत्र रणवीर, नवरत्न पुत्र हुकुम सिंह व गौरव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सुराना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आदेश त्यागी की सौरभ, नवरत्न, हुकुम सिंह, गौरव व मोनू से दोस्ती थी। सभी का आपस में रुपयों का लेन-देन भी होता रहता था।
मुख्य आरोपी सौरभ ने 13 अगस्त को शिक्षक आदेश को अपने घर पर दावत देने के लिए बुलाया था। दावत के दरम्यान पांचों दोस्तों ने शराब का भी सेवन किया था। इस बीच किसी बात पर शिक्षक की चारों दोस्तों से कहासुनी हो गई थी। ऐसे में आरोपियों ने आदेश के सिर पर डंडा मार दिया था।
प्राणघातक हमले में वह बेहोश हो गया। उसे मृत समझकर नवरत्न की बाइक पर सुराना में धर्मवीर के खेत में ले जाया गया। जहां कुएं में आदेश को फेंक कर चारों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक एवं डंडा बरामद कर लिया है।
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत