Saturday, Jun 10, 2023
-->
gambling-seal-was-running-in-the-slum-eight-including-the-kingpin-were-caught

 झुग्गी में चल रहा था जुआघर सील,सरगना समेत आठ पकड़े

  • Updated on 3/24/2023

 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। बाहरी जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने सुल्तानपुरी झुग्गी में चल रहे एक जुआ घर को सील करके सरगना समेत आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सरफराज,शंकर,,सोनू,राज,देव,धर्मेंद्र,अजय और रवि के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से जुआ पर लगी रकम बीस हजार तीन सौ साठ रुपये और जुआ खेलने में इस्तेमाल 104 प्लेयिंग कार्ड जब्त किये हैं। सरफराज जुआ घर का सरगना है।  
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संगठित अपराध पर नियंत्रण पाने के लिये एसीपी अरुण  कुमार चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में पुलिस टीमें संदिगधों पर नजर रखे हुए है। बीते वीरवार  को स्पेशल स्टॉफ को सुल्तानपुरी स्थित झुग्गी में रहने वाले सरफराज के बारे में जानकारी मिली थी।

वह जुआघर चला रहा है। एएसआई राजेश, एएसआई सुनील हेड कांस्टेबल ओमबीर,नेमीचंद,रमेश,नरेंद्र,एचसी पवन और कांस्टेबल मंजित को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने झुग्गी नंबर 388, पी-1 ब्लॉक, सुल्तानपुरी में छापेमारी करके सरगना सरफराज समेत आठ जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगहाथों गिरफ्तार कर लिया। सरफराज पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.