नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद में कारोबारी बिजेंद्र गर्ग हत्याकांड में पुलिस ने 2 फर्जी जमानती गिरफ्तार किए हैं। दोनों ने गजब का कारनामा किया था। 2 हत्यारोपियों को जमानत दिलाने के लिए आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर जमानत दी थी। थाना व तहसील की फर्जी मुहर के जरिए खुद का सत्यापन कराया गया था।
वकील को भी ढूंढ़ रही पुलिस इस प्रकरण में अभी 2 हत्यारोपी, 2 और फर्जी जमानती व वकील की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। जमानत के दौरान वकील ने वकालतनामा लगाया था। घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर कारोबारी बिजेंद्र गर्ग की हत्या कर दी गई थी। वारदात विगत 27 फरवरी 2019 की है। मौहल्ला नसरतपुरा निवासी बिजेंद्र पेशे से खाद्य एवं तेल के कारोबारी थे।
गाजियाबाद में 2019 में वारदात बदमाशों ने कारोबारी से नकदी से भरा थैला लूट लिया था। दिल्ली पुलिस ने इस प्रकरण में बदमाश रितेश को गिरफ्तार किया था। रितेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि व्यापारी गौरव गोयल निवासी राजीवपुरम डासना ने वारदात का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने गौरव के अलावा देवेश उर्फ बंटी निवासी दुहाई को गिरफ्तार कर लिया। 2019 में दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
हत्यारोपियों को दिलाई थी जमानत तदुपरांत पुलिस द्वारा गैंगस्टर में निरूद्ध किए जाने पर दोनों आरोपी रफूचक्कर हो गए थे। बाद में जमानतियों की जांच में पुलिस को बड़ी जानकारी मिली। कृष्ण और जयकिशोर निवासी सरावा गांव हापुड़ ने देवेश तथा जोगेंद्र व मुकेश निवासी रछौती गांव मेरठ ने गौरव गोयल की जमानत ली थी।
हापुड़ व मेरठ के हैं आरोपी ऐसे में कोतवाली हापुड़, थाना मुंडाली मेरठ, तहसील हापुड़ और मवाना की फर्जी मुहर व अफसरों के जाली हस्ताक्षर कर जमानतियों की सत्यापन रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की गई थी। उधर, घंटाघर कोतवाली प्रभारी आमित खारी के मुताबिक फरार मुकेश और जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने फर्जीवाड़ा कर जमानत दी थी। इस मामले में अभी 2 हत्यारोपी, 2 जमानती और एक वकील फरार है।
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...
पाकिस्तान: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों...
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, इस शख्स के साथ...