नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नांगलोई पुलिस ने एक वाहन चोरी के शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक रिसीवर व एक फाइनेंसर सहित आधा आरोपियों को पकड़ा है। जिसके एक महिला भी शामिल है। जिनके कब्जे से 2 हुंडई सेट्रो कार, 2 मारुति एक्को वैन, 2 मोटरसाइकिल और 3 मारुति एक्को वैन बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके बाकी नेटवर्क को भी तोडऩे की कोशिश कर रही है। आरोपियों की पहचान सन्नी झा,एहसान,फारूख,प्रताप, सलोचना उर्फ पूजा के रूप में हुई है। जबकि एक नाबालिग है। फारूख रिसीवर जबकि सलाचना फाइनेंसर है,जो पहले भी पकड़ी जा चुकी है।
जिला पुलिस उपायुक्त परविन्द्र सिंह ने बताया कि नांगलोई इलाके में बीते शुक्रवार को एक वाहन चोरी की रिपोर्ट हुई थी। शिकायकर्ता उदय भटनागर ने बताया कि उसने रात को अपनी मारुति इक्को वैन घर के बाहर खड़ी थी। लेकिन सुबह वह वहां पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया,एसएचओ सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन में एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मथुरा राम,नवीन,बलवान कांस्टेबल गौरव, धर्मबीर, रवि, रोहित,विनोद और मनोज को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे 90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कई संदिगधों से भी पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों में एक संदिगध ओला कैब दिखाई दी। जिसमें चार युवक बैठे नजर आए। चारों युवकों में से एक की पहचान सन्नी के रूप में हुई। काफी जांच पड़ताल के बाद एक पुख्ता सूचना पर सन्नी और उसके नाबालिग साथी को दिल्ली नंबर की स्कूटी के साथ फरीदाबाद इलाके से पकड़ा।
आरोपी सन्नी से पता चला कि जब वह जेल में था, तब उसकी मुलाकात दो अन्य अपराधियों एहसान और प्रताप से हुई थी। दोनों ने मिलकर विशेष रूप से वाहनों को चुराने की योजना बनाई। जिसमें वैन सबसे ज्यादा चोरी करनी थी। वैन के पार्टस की बाजारों में सबसे ज्यादा मांग थी और वह आसानी से बेचे भी जा सकते थे। सात जनवरी की रात को उसने नाबालिग,एहसान और प्रताप नामक साथियों के साथ मिलकर गुलशन पार्क नांगलोई से वैन चोरी थी। उसी रात को उन्होंने दो और वैन को चोरी किया था।
जिनको नरेला स्थित एक कबाड़ी को बेच दिया था। सन्नी की निशानदेही पर एहसान और प्रताप को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से फरीदाबाद से चोरी की बाइक जब्त की। पुलिस टीम ने नरेला में छापेमारी कर फारूख नामक कबाड़ी को गिरफ्तार कर सात कारों को खराब हालत में जब्त किया। पुलिस ने सोनीपत की महिला सलोचना उर्फ पूजा को भी गिरफ्तार किया है। जो तलाकशुदा है।
वह अच्छे लाभ के लालच में अपराध में शामिल हो गई। वह चोरी के वाहनों को ठिकाने लगा देती थी और चोरों को पैसे भी देती थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फारूख सनी को जानता है जो 5-6 साल पहले नरेला में किराएदार के तौर पर रहता था। उसके बाद सनी हरियाणा के फरीदाबाद में शिफ्ट हो गया, जहां उसने कुछ लोगों से मुलाकात की और वाहन चोरी करना और उसे बेचना शुरू कर दिया।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...