Friday, Mar 31, 2023
-->
gang busted for making fake visas and passports and pretending to get jobs abroad

फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाकर विदेश में नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • Updated on 12/12/2022

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाकर बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के फ्लैट से फर्जी वीजा, बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अभी तक 100 से ज्यादा युवकों से ठगी कर चुके हैं।

एडीसीपी साद मियां खा ने बताया कि सेक्टर 63 थाना पुलिस ने सोमवार को बिसरख थानाक्षेत्र की सुपरटेक ईको विलेज 2 सोसाइटी से एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान प्रांजली के रूप में हुई है। महिला अपने पति अनुज और उसके साथी तरमेश के साथ ठगी कर रही थी। तीनों आरोपी गिरोह बनाकर विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपये ठग रहे थे। वह पीडि़तों से उनके पासपोर्ट लेकर फर्जी वीजा सहित अन्य दस्तावेज बनाकर पैसे ऐंठ लेते थे। पुलिस ने महिला के फ्लैट से विभिन्न देशों के वीजा की 17 फर्जी मोहर, 35 वीजा रशीद, लैपटाप, 30 भारतीय पासपोर्ट, 11 बांगलादेशी पासपोर्ट, 1 लाख 60 हजार बरामद किए हैं। 

सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर एडवांस के तौर पर लेते थे लाखों रुपये
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगारों लोगों से संपर्क करते थे। फिर उन्हें विदेश में नौकरी और अच्छा वेतन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये लेते थे। पीडि़तों से उनके पासपोर्ट लेने के बाद आरोपी उनसे एडवांस के तौर पर लाखों रुपये ले लेते थे। वह किसी से दो लाख तो किसी से पांच लाख रुपये लेते थे। पैसे लेने के बाद आरोपी अपना ऑफिस बंद कर फरार हो जाते थे। फिर दूसरी जगह किराए पर ऑफिस खोल लेते थे। 

यूरोप और अरब देशों में देते थे नौकरी का झांसा, 
गिरोह यूरोप और अरब के देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस ने आरोपी महिला के बैंक खाते में तीन लाख रुपये फ्रीज कराए हैं। यह पैसे भी ठगी के माध्यम से खाते में जमा कराए थे। इसके अलावा भी महिला ने ठगी के पैसों से संपत्ति बनाई है। 

एक साल कर रहे थे फर्जीवाड़ा, अभी घर ही था ऑफिस 
गिरोह करीब एक साल से फर्जीवाड़ा कर रहा था। पहले तो आरोपियों ने सेक्टर 63 के जी ब्लॉक में ऑफिस खोलकर ठगी की। जब पीडि़तों को ऑफिस का पता चला गया तो सरगना अनुज ने पत्नी के साथ अपने फ्लैट से ही ठगी का धंधा शुरु कर दिया। गिरोह एक करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में अलग अलग जगह दबिश दे रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.