Thursday, Mar 30, 2023
-->
gang-caught-robbing-by-intimidation-with-illegal-weapons

अवैध हथियारों से डराकर लूटपाट करने वाला गैंग पकड़ा

  • Updated on 12/3/2021

 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नरेला इलाके में ट्रक चालक को गोली मारने की धमकी देकर मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को नरेला पुलिस ने ऑपरेशन हॉक आई के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ  दीपू,हनी और  अमन के रूप में हुई है। तीनों आरोपी गांव सावली जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से पीडि़त से लूटा फोन और खंजर जब्त किया है।

गैंग बीस से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपियों का नेटवर्क पता करने के लिये पूछताछ कर रही है। गैंग सोनीपत से दिल्ली में आकर वारदातों को अंजाम दिया करता है। पुलिस हरियाणा पुलिस से संपर्क कर उनके बारे में पता करने की कोशिश कर रही है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन हॉक आई के तहत नरेला एसएचओ महेश नारायण के निर्देशन में पुलिस टीम इलाके में सरप्राईज चैकिंग और सादे कपड़ों में प्राईवेट वाहनों पर गश्त कर संदिगधों पर नजर बनाए हुए हैं। थाने में तैनात एएसआई नरेंद्र हेड कांस्टेबर दीप कांस्टेबल विक्रम और प्रदीप जब इलाके में बाइक पर गश्त पर थे।

उनको रविवार बाजार सेक्टर ए-5, मेन रोड नरेला के पास एक पीडि़त ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये जबरन लूट लिये हैं। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में छानबीन शुरू की। काफी देरी तक छानबीन करने के बाद तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला गैंग वाहन चोरी,लूट,झपटमारी जैसी बीस से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा गैंग ने कुछ ही समय पहले नरेला इलाके में ही एक ट्रक चालक पर पिस्टल तानकर 13 सौ रुपये लूटे थे। हाथापाई में बदमाशों की पिस्ट की मैगजीन वहीं पर छुट गई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.