Thursday, Nov 30, 2023
-->
gangar-neeraj-bahwanis-sister-arrested-shot-dead-on-face

गैंगस्टर नीरज बवानिया की बहन पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, चेहरे पर मारी थी गोली

  • Updated on 10/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बवाना औद्योगिक क्षेत्र में गैंग्स्टर नीरज बवानिया की बहन को गोली मारने वाले एक बदमाश को नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टॉफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा में ही एक हत्या के मामले में फरारी काट रहा है। आरोपी की पहचान हरीश उर्फ हिमांशु के रूप में हुई है।

आरोपी के कब्जे से भलस्वा डेयरी इलाके से चोरी बाइक भी जब्त की है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद कई बड़ी वारदातों का खुलासा किया गया है। जानकारी के मुताबिक छह अक्तूबर की रात बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक चिकन की रेहड़ी के मालिक अमित को गोली मारी थी।

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंगस्टर, कई वारदातों को दे चुका था अंजाम 

गोली छाती से लगकर पीठ से निकलकर बराबर में ही बैठी अमित की महिला साथी की थाई में लगकर फंस गई थी। अमित की मौके पर ही मौत हो गई थी। बवाना पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को पकड़ा था। जबकि बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही थी। 

बुलंदशहर से दबोचा गया ISI का एजेंट, इस वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

बता दें कि पिछले दिनों गैंगस्टर नीरज बवानिया की बहने को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। ये हमला पिछले 4 महीने में दूसरी बार हुआ था जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए थे। घायलावस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

#MeToo की चपेट में गूगल, 13 सीनियर स्टाफ समेत 48 को नौकरी से निकाला

डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताई थी। गोली महिला के चेहरे पर मारी गई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.