Friday, Sep 29, 2023
-->
gangster-lawrence-bishnoi-brought-from-gujarat-to-delhi

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात से लाया गया दिल्ली

  • Updated on 5/25/2023

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात से लाया गया दिल्ली

सुरक्षा कारणों से तिहाड़ में नहीं, मंडोली जेल भेजा गया
 

नई दिल्ली पंकज वशिष्ठ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल से दिल्ली जेल प्रशासन के सुपुर्द करने पहुंची, लॉरेंस को बुधवार देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया।

सुरक्षा कारणों से लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल के बजाय मंडोली जेल में ले जाया गया है। दरअसल तिहाड़ जेल में एक के बाद एक दो गैंगस्टर की हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं तिहाड़ में लारेंस बिशनोई को रखना खतरनाक साबित हो सकता है।

बता दें कि ड्रग स्मगलिंग केस में गुजरात की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड टीम लारेंस को पूछताछ के लिये लेकर गई थी। अप्रैल महीने में अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की हिरासत में भेजा था। विश्नोई एनआईए और पंजाब पुलिस की कस्टडी में भी रह चुका है।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सामने आया था। सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के आरोपी बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इसके अलावा बिश्नोई ने एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। पिछले कई महीने से वह जेल में है और वहीं से अपने गिरोह को भी चला रहा है। उसके गिरोह के कई सदस्य विदेशों में भी हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.