Saturday, Sep 23, 2023
-->
Gangster Sanjeev Jeeva shot dead in court premises, opposition raised questions

गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या, विपक्ष ने उठाए सवाल

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के तुरंत बाद अदालत परिसर पहुंचे लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा, ‘‘लखनऊ जेल में निरुद्ध संजीव माहेश्वरी जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था जहां अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।'' उधर, विपक्षी दलों के नेताओं ने यूपी की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए  हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदमी जज के सामने, कोर्टरूम के अंदर, कठघरे में खड़ा हो कर गवाही दे रहा था। तमाशबीन पुलिस के सामने - वहीं दिनदिहाड़े गोली मार कर हत्या हो गई। घटना उत्तर प्रदेश की है - जहाँ सुशासन और गुंडाराज के अंत का डंका पीटा जाता है। मरने वाले का कुख्यात अपराधी होना अलग बात है - सवाल तो यह है - कि कभी लाइव टीवी पर कभी कोर्ट में इस तरह क़ानून की धज्जियाँ उड़ाने वाले इन माफियाओं का तो अंत घोषित हो गया था। यह उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खोखले दावों की असलियत है।'
 

 

बता दें कि हमलावर अधिवक्ताओं की पोशाक पहनकर आए थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर जीवा को मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य माना जाता था। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)एक नेता की हत्या का आरोपी था। 
 

comments

.
.
.
.
.