गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड: तिहाड़ के तीन कैदियों ने कराए बयान दर्ज
नई दिल्ली 7 जून, पंकज वशिष्ठ, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया की अदालत के समक्ष तिहाड़ जेल के तीन कैदियों ने टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले मे गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया गवाही के लिए तीन कैदियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया था। जांच अधिकारी ने टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तीन कैदियों के बयान दर्ज कराने को लेकर याचिका लगाई थी।
अदालत ने तीनों गवाहों को पेश करने की इजाजत दी थी जिसके बाद तीन अलग-अलग जजों के समक्ष बयान दर्ज किये गये। इससे पहले अदालत ने 29 मई को टिल्लू की हत्या के 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। है। 2 मई को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या तिहाड़ जेल में कर दी गई थी।
इस मामले में छह आरोपी 12 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने 6 आरोपियों योगेश उर्फ टुंडा, दीपक डबास उर्फ तीतर, रियाज खान, राजेश कर्मबीर, विनोद उर्फ चवन्नी और अता उर रहमान को गिरफ्तार किया था।
अदालत ने इन सभी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश भी जेल प्रशासन को दिये थे। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि आरोपियों को दूसरे गैंग से धमकियां मिल रही है। इसलिए संबंधित जेलों के अधीक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि सभी 6 आरोपियों की जेल में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही अदालत ने यह भी आदेश दिया था कि अगले आदेश तक सभी आरोपियों को अदालती कार्यवाही के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए। अदालत ने आदेश दिया था कि संबंधित जेलों को अधीक्षकों को ऑर्डर की कॉपी मुहैया कराई जाए।
8 मई को आरोपियों को लॉकअप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था बाद में इसकी जांच विशेष टीम को सौंप दी गई थी टिल्लू की हत्या के बाद यह कहा जा रहा है कि सितंबर 2021 में जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसी का बदला लेने के लिए टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की गई है
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...