Sunday, Oct 01, 2023
-->
gdfgfdgfdgfdgdfgfdgfdgdfgdfgfdgfdgfdgfdgfdgfdgfd

10 लाख रुपये दिए कर्ज मांगने पर भतीजे ने लूट व हत्या की रची साजिश, तीन गिरफ्तार

  • Updated on 6/10/2023
10 लाख रुपये दिए कर्ज मांगने पर भतीजे ने लूट व हत्या की रची साजिश, तीन गिरफ्तार 
नई दिल्ली, 10 जून (नवोदय टाइम्स): लूटपाट के दौरान बुजुर्ग महिला शमीम बेगम की हत्या और उनके पति अब्बास मलिक पर जानलेवा हमला करने की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जाहिद इसके दोस्त नाजिम और सहयोगी शुएब है। पुलिस जाहिद से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। आरोपियों ने क्या लूटा था, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

उत्तर-पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संध्या स्वामी ने बताया कि हत्याकांड और लूट की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि शमीम के सगे भांजे (बहन के बेटे) जाहिद ने ही रची थी।

दरअसल आरोपी जाहिद ने अपनी मौसी शमीम बेगम से कारोबार के लिए 10 लाख रुपये उधार लिये थे। बार-बार रुपए मांगने पर भी वह रुपये नहीं लौटा रहा था। रोज-रोज की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए जाहिद ने मौसी की हत्या और लूटपाट की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने दोस्त व उसके सहयोगियों को शामिल किया। वीरवार को अंबेडकर बस्ती, मौजपुर के मकान पर चार-पांच बदमाशों ने धावा बोल दिया। यहां मकान में अब्बास मलिक, इनकी पत्नी शमीम बानो भूतल पर रहते थे। इसके अलावा पहली मंजिल पर अब्बास की साली मोबिना अपने दो बेटों साथ किराए पर रहती हैं।

दोपहर के समय अब्बास और उनकी पत्नी शमीम बानो घर पर थीं। घर मोबिना का बेटा जाहिद भी मौजूद था। इस बीच चार-पांच बदमाश जबरन घर में घुस गए। बदमाशों ने अब्बास पर चाकू से हमला कर दिया जबकि शमीम बानो की दुप्पटे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हमले के दौरान जाहिद ने भी बेहोश होने का नाटक किया। बदमाश घर में लूटपाट करने के बाद फरार हो गया। शोर-शराबा होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शमीम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बुजुर्ग अब्बास और जाहिद को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

जाहिद के हाव-भाव, बार-बार बदलते बयान से हुआ मामले का खुलासा...

पुलिस जांच में जाहिद के हाव-भाव पर शक हुआ। उसको चोट भी नहीं लगी थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलने लगा। सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। बाद में जाहिद से पूछताछ के बाद उसके दोस्त नाजिम व सहयोगी शुएब को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात को अंजाम देने वाले बाकी आरोपी लूटे गए माल के साथ फरार हैं।

 

 

 

मार्च से लेकर अभी तक तीसरी बार इन लोगों ने लूट और हत्या का किया था प्रयास...

मार्च से लेकर अभी तक तीसरी बार इन लोगों ने लूट और हत्या का प्रयास किया था, लेकिन किसी न किसी कारण यह वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। वीरवार को आरोपी जानबूझकर घर पर मौजूद था। उसने ही बदमाशों के लिए दरवाजा खोला। बाद में वह खुद बेहोशी का नाटक करने लगा। आरोपी जाहिद खुद शादीशुदा है। वह मकान मेंं बेल्ट बनाने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में जाहिद ने बताया कि तीन साल पहले उसने मौसी से काम के लिए 10 लाख रुपये उधार लिये थे। कारोबार शुरू करने के बाद जल्द ही उसने रुपये वापस करने थे, लेकिन वह रुपये नही दे पा रहा था। मौसी रुपयों के लिए दबाव बना रही थी। आते-जाते वह उसे टोकती थी। इससे परेशान होकर उसने मौसी की हत्या करने की योजना बनाई। उसने इसके लिए अपने दोस्त नाजिम से बात की। नाजिम ने बाकी लडक़ों का इंतजाम किया।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.