साइबर सेल ने एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर-पूर्वी जिला साइबर सेल ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी उत्तम नगर निवासी संदीप उर्फ रिशु है। पुलिस ने इसके पास से एक फाच्र्यूनर कार, तीन मोबाइल व 34 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए हैं। आरोपी एक काल सेंटर में नौकरी करता था। नौकरी छोडऩे के दौरान उसने काल सेंटर से क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा चोरी किया था। उसी डाटा का इस्तेमाल कर उसने एक शख्स के क्रेडिट कार्ड से आनलाइन ठगी की।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई नरेश व हेड कांस्टेबल अनिल कौशिक व अन्य की टीम बनाई। टीम ने संबंधित बैंक को जानकारी दी कि वह बिल का भुगतान ना करे। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड की जानकारी निकाली। टीम को पता चला ठग ने एक मॉल के एक शोरूम से खरीदे हैं। टीम शोरूम पर पहुंची। संचालक ने पुलिस को बताया आनलाइन भुगतान करके ग्राहक ने जूलरी खरीदे थी। जूलरी लेने वह खुद आया था। पुलिस ने जब ग्राहक के कागजात मांगे तो पता चला उसका आधार कार्ड फर्जी है। टीम ने शोरूम से सीसीटीवी फुटेज निकालीए लेकिन आरोपित ने अपना चेहरा ढ़का हुआ था। पुलिस को जांच में पता चला आरोपी ने पीडि़त के ईमेल से क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल की है। इस बीच ठग ने मुंबई के एक शोरूम से करीब पांच लाख रुपये के आनलाइन भुगतान कर जूलरी खरीदी और वहां भी फर्जी आधार कार्ड दिया। पीडि़त के खरीदारी का एक और मैसेज आया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने एक ओर केस दर्ज किया। पुलिस टीम मुंबई गई और वहां से सारी जानकारी जुटाई। 26 नवंबर को फिर से ठग ने मुंबई के उसी शोरूम से गहने खरीदने का प्रयास किया। लेकिन वह आनलाइन भुगतान नहीं कर सका। टेक्निकल सर्विंलांस के जरिये पुलिस ने उसे उत्तम नगर से दबोच लिया। पुलिस को पता चला वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। वह काल सेंटर में नौकरी करता था। उसी दौरान उनसे करीब सौ लोगों के क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी कर लिया था। वह पहले भी जेल जा चुका है। 23 अक्तूबर को रहीसुद्दीन नाम के शख्स ने आनलाइन धोखाधड़ी की एक शिकायत भजनपुरा थाने में दी थी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड से छह लाख रुपये की आनलाइन खरीदारी की है।
नोएडाः सुपरटेक ट्विन टावर में बारूद लगना शुरू, 28 अगस्त को ध्वस्त होगा
आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी सहित 4 सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त
RSS ने सोशल मीडिया आकउंट पर प्रोफाइल तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज किया
सहारनपुर से जैश का आतंकी गिरफ्तार, दिया था नूपूर शर्मा की हत्या का...
तेल सस्ते होने से घटी खुदरा मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन में 12.3 %...
सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर, एक आंख खोने की आशंका, लीवर क्षतिग्रस्त
कांग्रेस बोली- देश को 'झूठ के गठरी' कल्चर से मुक्त कराना है
यति नरसिंहानंद का आरोप- प. बंगाल ने मुस्लिम को दिया तिरंगा बनाने का...
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा
आर सी पी सिंह को मंत्री बनाने के फैसले से सहमत नहीं था: नीतीश कुमार