Saturday, Jun 10, 2023
-->
gfdgfdgfdgdfgfdgfdgfdgfdgfdgfdgfdggdfgdfgfdgfdgfd

मच्छर भगाने वाली कॉइल से घर में लगी आग, महिला-बच्चे समेत 6 की मौत, 5 घायल

  • Updated on 3/31/2023

मच्छर भगाने वाली कॉइल से घर में लगी आग, महिला-बच्चे समेत 6 की मौत, 5 घायल
नई दिल्ली, 31 मार्च (नवोदय टाइम्स): एक मकान के भूतल के कमरे में मच्छरों से बचने के लिए क्वाइल जलाना जानलेवा साबित हो गया। भूतल पर रहने वाली एक महिला अपने बिस्तर के पास मच्छर मारने की क्वाइल जलाई थी। उससे बिस्तर के गद्दे में आग लग गई, देखते ही देखते धुआं उस कमरे से लेकर तीन मंजिला इमारत के सभी कमरों में फैल गया। हादसा शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह  हुआ। धुएं और नींद की वजह से मकान में रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग बेहोशी की हालत में पहुंच गए थे और इससे पहले कि खुद को बचाने के लिए संभल पाते, कमरे में धुंआ फैल गया। अचेत हालत में सात  व चार को झुलसी हुई हालत में को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे समेत छह लोगों मृत घोषित कर दिया। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में ढाई वर्षीय हमजा, मोहम्मद जैदुन (47), दिनेश (26), फजलू (50), महिलाएं  नसीम (28) व दीपाली (35) है। घायल अजमत (38), उसकी बेटी सोनी (15), जाइरूल (50), रहमान (40), ताजुद्दीन (38) है। बच्चे को छोडक़र बाकी सभी मृतक किरायेदार थे। शास्त्री पार्क थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सुबह 09:00 बजे शास्त्री पार्क थाना में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि मजार वाला रोड, मच्छी मार्केट, शास्त्री पार्क स्थित एक घर में आग लग गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया था। घटना में कुल 11 लोग शामिल थे। मॉस्किटो कोइल से बिस्तर में आग लगने के बाद दम घुटने व जलने से छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें ढ़ाई साल का हमजा, मोहम्मद जैदुन, दिनेश, फजलू, महिलाएं  नसीम  व दीपाली है। घायलो में अजमत, उसकी बेटी सोनी, जाइरूल, रहमान, ताजुद्दीन है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घर में मौजूद महिला ने धुएं से दम घुटने लगा तो परिवार के लोगों की आंख खुली तो देखा गद्दे में आग लगी हुई है, महिला ने बराबर वाले कमरे में सो रहे अपने जेठ अकबर को आवाज देकर उठाया। देखते ही देखते आग भडक़ने लगी, शुमाइला अपने बेटे को लेकर घर से बाहर चली गई। धीरे-धीरे कमरे में आग फैलती चली गई और धुआं सीढियो के जरिये ऊपरी मंजिल पर फैल गया। ऊपरी मंजिल पर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा तो उनकी आंख खुली। सीएफएसएल की टीम ने घर से नमूने बरामद किए हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दम घुटने को मौत का कारण माना जा रहा है। पुलिस के अलावा और अन्य जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।
 

comments

.
.
.
.
.