Thursday, Jun 08, 2023
-->
gfdgfdgfdgdfgfdgfdgfdgfdgfdgfdgfdggdfgdfgfdgfdgfd

व्हाट्सएप पर सेक्सटॉर्शन के मामले में दोस्त गिरफ्तार

  • Updated on 4/1/2023

व्हाट्सएप पर सेक्सटॉर्शन के मामले में दोस्त गिरफ्तार

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (नवोदय टाइम्स): उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में दोस्त की इस साजिश से पर्दा उठाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी शिवम कुमार है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन और जिन खातों में वसूले गए रुपये भेजे गए हैं, उनको अपने कब्जे में ले लिया है।

उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायत के बाद उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी पवन तोमर और व अन्यों की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, सीडीआर और बैंक खातों की जांच की। इसके अलावा शिवम से बातचीत की गई। जांच में पुलिस को पता चला कि शुरुआत में बबलू को कॉल भरतपुर इलाके से आई। लेकिन कुछ दिनों के अंतर के बाद कॉलर की लोकेशन बुराड़ी इलाके की ही आई। आरोपी ने योजना के तहत एक सिमकार्ड खरीदा और उसकी मदद से वह खुद बबलू को ब्लैकमेलर बनकर कॉल करने लगा। बबलू मामला सेटल करने के लिए उसे ही ऑन लाइन रुपये भेजता। वह ब्लैकमेलर को रुपये भेजने की बात कर खुद ही रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता। बदले में बबलू को फर्जी पेटीएम के स्क्रीन शॉट दिखा देता था। उसके आधार पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह बबलू का दोस्त शिवम ही निकला। उसने अपने दोस्त को ब्लैकमेल करने की बात कबूल कर ली। शिवम ने बताया कि बबलू को ब्लैकमेल करने वालों को उसने कॉल करके धमकाया तो उन्होंने उसे कॉल करना बंद कर दिया। इस बीच उसके दिमाग में बबलू से वसूली की बात आई। पीडि़त ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर अंकिता शर्मा नामक युवती का मैसेज आया था। बातचीत के दोस्ती हो गई। प्यार का इजहार करने के बाद अंकिता ने बबलू की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों बाद बबलू की शादी होने वाली थी। घटना से बबलू बुरी तरह डर गया। उसने अपने करीबी दोस्त शिवम से सारी बात बताकर अंकिता का मामला हैंडल करने और उसे रुपये देने की बात की।

 

 

comments

.
.
.
.
.