Monday, Dec 04, 2023
-->
gfdgfdgfdgdfgfdgfdgfdgfdgfdgfdgfdggdfgdfgfdgfdgfd

जुआ खेलते नाबालिग समेत 18 लोगों को स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीम ने पकड़ा

  • Updated on 9/23/2023


जुआ खेलते नाबालिग समेत 18 लोगों को स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीम ने पकड़ा
नई दिल्ली, 23 सितम्बर (नवोदय टाइम्स): थाना शाहदरा क्षेत्र में जुआ खेलते नाबालिग समेत 18 लोगों को स्पेशल स्टाफ शाहदरा जिले की टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 20,550 नकद  126 ताश के पत्ते और अन्य जुआ का सामान बरामद किया है। पकड़े गए सरताज, रोहित, कामयाब, सलीम, रिजवान, साजिद, इरशाद, याकूब, मुश्ताक, असलम, अजरुद्दीन, सोनू आलम, सब्बीर, सन्यासी, नदीम, असलम एवं 2 नाबालिग है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
शाहदरा जिला डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संगठित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम 20 सितम्बर को स्पेशल स्टाफ, जिला शाहदरा को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति थाना शाहदरा क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। इस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर विकास कुमार की देखरेख में गठित टीम एसआई प्रशांत, एचसी सिद्धार्थ, एचसी राजीव, एचसी सुनील, ने छापेमारी के दौरान मौके पर 18 लोगों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह आसानी से पैसे कमाने के लिए जुआ खेल रहे थे। 


 

comments

.
.
.
.
.