Monday, Dec 11, 2023
-->
gfdgfdgfdgdfgfdgfdgfdgfdgfdgfdgfdggdfgdfgfdgfdgfd

ऑपरेशन विघात के तहत पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

  • Updated on 9/29/2023

ऑपरेशन विघात के तहत पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (नवोदय टाइम्स): थाना सदर बाजार पुलिस ने आंख और कान योजना के सदस्य की सूचना पर, देशी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। 
पकड़ा गया आरोपी रवि उर्फ डाला है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। 
उत्तरी जिला एडिशनल डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि थाना अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव और राहुल रोशन, (इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर) की देखरेख में गठित टीम एएसआई जोगेंदर, एचसी महेश 27 सितम्बर को रात्रि के समय जब कुतुब चौक सदर बाजार चौक के पास पहुंची, इसी बीच, थाना सदर बाजार के एक आई एंड ईयर स्कीम के सदस्य उनसे मिले, जिन्होंने बताया कि कई आपराधिक मामलों में शामिल एक व्यक्ति क्षेत्र में घूम रहा है। अपराध करने के लिए यदि छापेमारी की जाए तो वह अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है। टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को लाहौरी गेट कुतुब पुल से कुतुब चौक, सदर बाजार की ओर आते देखा। जिसने पुलिस टीम को देखकर यू-टर्न लेकर तेज कदमों से मौके से भागने की कोशिश की। हालांकि, संदिग्ध का पीछा किया गया और कुछ दूरी के बाद उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया संदिग्ध पुलिस टीम को इलाके में अपनी मौजूदगी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। 
 

comments

.
.
.
.
.