भागीरथ पैलेस में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आग बुझाने का काम जारी नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तीन दिन बाद भी चांदनी चौक भागीरथ पैलेस में लगी आग नहीं बुझ पाई है। रविवार देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां लगभग 24 घंटे वहां पर काम कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक रह-रहकर आग भडक़े जा रही है। संकरी गलियों और आग की वजह से जर्जर हो चुकी इमारतों की वजह से अंदर घुसकर काम करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आग किसी न किसी स्थान पर लगती ही जा रही है। उधर तीन दिन बाद भी आग पूरी तरह न बुझ पाने पर कारोबारियों में खासा रोष है। उनका कहना था कि 72 घंटे बाद भी उनको यह पता नहीं चल सका है कि उनका क्या नुकसान हुआ है। उनको अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। शुक्रवार सुबह आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन उसे पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका। अब 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आग बुझाने का काम जारी था।
राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही कारोबारियों को अंदर भेजा जा सकेगा... पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी बचाव कार्य जारी है फिलहाल किसी को जब तक अंदर नहीं जाने दिया जाएगा जब तक कि राहत और बचाव कार्य पूरा ना हो जाए। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि वीरवार भागीरथ पैलेस में एक दुकान के बाहर रखे लकड़ी के सामान में पहले आग लगी थी। जब तक लोग उसे बुझाते तब तक आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कई बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। कुछ देर बाद हालात बेकाबू हो गए। मार्केट की हर दुकान में ज्वलनशील सामान मौजूद था। इसलिए आग को बढऩे में ज्यादा समय नहीं लगा। हालात को देखते हुए इसे सीरियस कैटेगरी की आग घोषित कर दिया गया। आग से कुछ इमारतों का हिस्सा भी गिर गया।
बड़ा हादसाः मध्य प्रदेश के मुरैना में वायु सेना के दो लड़ाकू विमान...
अमर्त्य सेन पर विश्व भारती विवि की जमीन कब्जाने का आरोप, जाने पूरा...
दिल्लीवासियों को महापौर के लिए करना पड़ सकता है अभी और इंतजार
अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा...
उन्नाव दुष्कर्म मामला : हाई कोर्ट ने सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि...
पंजाब में 400 नये मोहल्ला क्लीनिक खुले, केजरीवाल बोले- एक और गारंटी...
भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के विनाशकारी प्रकोप से अभी उबरी नहीं :...
ललित मोदी की टिप्पणी के खिलाफ याचिका पर आदेश देने से कोर्ट का इनकार
अदालत ने दिल्ली सरकार को हर जिले में ‘वन-स्टॉप' केंद्र खोलने का...
गुजरात : मोरबी पुल हादसा मामले में आरोप पत्र दाखिल, जयसुख पटेल भी...