किशोर की चाकू घोंपकर हत्या, मामूली कहासुनी में दिया वारदात को अंजाम नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी में लोगों में गुस्सा इस कदर भरा है कि एक दूसरे की जान पर उतारू हो जाते है। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब मामूली बात पर एक किशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामला ज्योति नगर इलाके का है जहां मृतक सावन (17) है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान पता चला है कि एक सप्ताह पहले सावन का एक युवक से झगड़ा हो गया था। आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। बाद में उसे देख लेने की भी धमकी दी थी। शुक्रवार को एक बार उसे धमकाया था। शनिवार को युवक ने सावन के पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक सावन परिवार के साथ मीत नगर इलाके में रहता था। इसके परिवार में मां राजेश देवी, भाई रवि के अलावा पांच बहनें हैं। छह साल पहले सावन के पिता मुकेश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पिता निगम में नौकरी करते थे, उनके बदले राजेश देवी को निगम में नौकरी मिल गई थी। रवि ने बताया कि शनिवार शाम सावन घर से घूमने की बात कह कर निकला था, जैसे ही वह सबोली हॉल्ट के पास पहुंचा तो आरोपी उसे मिल गया। कहासुनी के दौरान आरोपी ने चाकू निकालकर सावन पर हमला कर दिया। सावन के पेट में चाकू मारकर आरोपी वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सावन को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष की मांग- SC की निगरानी में हो...
FPO वापस लेने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा
पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अडानी ने FPO वापस लिया, कही ये बात
Bday Spl: इस शख्स के कहने पर Shamita ने रखा था बॉलीवुड में कदम, इस...
पति से घर से नकदी व जुलरी चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
गुरुग्राम के होटल में किशोरी से ‘इंस्टाग्राम मित्र' ने दुष्कर्म किया
RSS न दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह राष्ट्रवादी है: होसबोले
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...