इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती कर ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती कर उनको ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाने वाले शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं आरोपी ऐसा न करने पर लड़कियों की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के अलावा उन पर तेजाब डालने की धमकी देता था। डर की वजह से कई लड़कियां उससे मिल भी चुकी थीं। पकड़ा गया आरोपी अमर यादव है। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी ने अपने मोबाइल पर पिछले करीब डेढ़ साल से फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई हुई थी। उस पर इसने करीब 1100 लोगों को दोस्त बनाया हुआ था, इसमें अधितर लड़कियां शामिल थीं।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि आरोपी सनातन धर्म मंदिर, सुभाष नगर, पश्चिम दिल्ली में रह रहा था। टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद हो गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पूर्व उसने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी। उसके निशाने पर लड़कियां होती थी। वह थोड़े दिन चैट करने के बाद लड़कियों को ब्लैकमेल करने लगता था। वह लड़कियों के फोटो से छेड़छाड़ कर उनको अश्लील बना देता था। कई लड़कियां बदनामी के डर से उससे मिल भी चुकी थीं।
युवती ने की थी ब्लैकमेलिंग की शिकायत..... फर्श बाजार निवासी एक युवती ने पुलिस के पास ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी थी। पीडि़़ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास एक इंस्टाग्राम आईडी से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई थी। पीडि़ता ने दोस्ती कबूल कर ली। इसके बाद पीडि़ता की उससे चैट होने लगी। आरोप है कि एक दिन आरोपी ने उससे कहा कि वह उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। यदि वह बदनामी से बचना चाहती है तो उसे उससे संबंध बनाने होंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह बदनाम करने के अलावा उस पर तेजाब भी डाल देगा। पीडि़ता घटना के बाद बुरी तरह डर गई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी सनातन धर्म मंदिर, सुभाष नगर, पश्चिम दिल्ली में रह रहा था। टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद हो गया।
मध्य प्रदेश के मुरैना में वायु सेना के दो लड़ाकू विमान...
अमर्त्य सेन पर विश्व भारती विवि की जमीन कब्जाने का आरोप, जाने पूरा...
दिल्लीवासियों को महापौर के लिए करना पड़ सकता है अभी और इंतजार
अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा...
उन्नाव दुष्कर्म मामला : हाई कोर्ट ने सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि...
पंजाब में 400 नये मोहल्ला क्लीनिक खुले, केजरीवाल बोले- एक और गारंटी...
भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के विनाशकारी प्रकोप से अभी उबरी नहीं :...
ललित मोदी की टिप्पणी के खिलाफ याचिका पर आदेश देने से कोर्ट का इनकार
अदालत ने दिल्ली सरकार को हर जिले में ‘वन-स्टॉप' केंद्र खोलने का...
गुजरात : मोरबी पुल हादसा मामले में आरोप पत्र दाखिल, जयसुख पटेल भी...