पुलिस की सतर्कता से एटीएम लूट की बड़ी वारदात होने से हुई विफल, एसएचओ ने नाले में कूदकर आरोपी को दबोचा
नई दिल्ली, (नवोदय टाइम्स): उत्तरी जिला पुलिस की सतर्कता से शनिवार तडक़े एक एटीएम लूट की बड़ी वारदात होने से विफल होगई। हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही मौके से भागने लगा। एसएचओ ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह हाथापाई करते हुए नाले में कूद गया। एसएचओ ने भी हार नहीं मानी और नाले में कूदकर उसे धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी अर्जुन उर्फ पंडित, निवासी दर्शन विहार, बुराड़ी है। पुलिस ने इसके पास से बूथ में लगे सीसीटीवी को मौके से हटाया गया, एक स्क्रूड्राइवर, प्लायर्स का एक पेयर और मल्टीपल स्क्रू ड्राइवर, वन पिक कुल्हाड़ी, एटीएम को तोड़ देता है, एटीएम के क्षतिग्रस्त हिस्से, कैमरे को ढकने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टेप बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार तडक़े करीब दो बजे पुलिस को मुंबई स्थित बैंक के कमांड रूम से पीसीआर कॉल मिली कि बुराड़ी में उनके एक एटीएम बूथ में छेड़छाड़ की जा रही है। बूथ के सिक्योरिटी सिस्टम से उन्हें इसका पता चला है। एटीएम बूथ में सीसीटीवी को भी टेंपर्ड किया गया है। सूचना मिलते ही एसएचओ बुराड़ी राजेंद्र प्रसाद स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही मौके से भागने लगा। एसएचओ ने उसे पकडऩे की प्रयास किया। तो वह हाथापाई करते हुए नाले में कूद गया। एसएचओ ने भी हार नहीं मानी और नाले में कूदकर उसे दबोच लिया। पुलिस स्टाफ की सतर्कता के चलते एटीएम लूट की बड़ी वारदात टल गई। मुंबई से मिली पीसीआर कॉल पर बुराड़ी थाना पुलिस ने काबिले तारीफ काम किया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है। पीसीआर कॉल मिलते ही बुराड़ी एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एटीएम तोडक़र कैश निकालने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से एटीएम तोडऩे में इस्तेमाल गैस कटर व औजार बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। बुराड़ी इलाके में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बूथ है।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...