Friday, Sep 29, 2023
-->
gfdgfdgfdgfdgdfgfdgdfgdfgdfgfdgfdgfdgfdgdfgfdgfd

रोडरेज में दो अलग-अलग जगह मारपीट में दो लोग घायल

  • Updated on 6/4/2023
रोडरेज में दो अलग-अलग जगह मारपीट में दो लोग घायल
नई दिल्ली, 4 जून (नवोदय टाइम्स): रोडरेज में दो अलग-अलग जगह हुई मारपीट में दो लोगों को घायल कर दिया। मामला विवेक विहार और मानसरोवर पार्क इलाके का है जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पीडि़तों की शिकायत पर विवेक विहार व मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

विवेक विहार...

विवेक विहार इलाके में पीडि़त नीरज कुमार अपने परिवार के साथ नत्थू कालोनी में रहते हैं। वह अपनी कार से गाजियाबाद से घर जा रहे थे, जब वह रामप्रस्थ की लालबत्ती के पास पहुंचे तो एक बाइक सवार शख्स ने सडक़ को घेरकर हंगामा कर रहा था। पीडि़त ने उसे सडक़ से साइड में होने को कहा तो वह भडक़ गया और उसने गाली गलौज शुरू कर दी। पीडि़त के विरोध करने पर आरोपी ने पत्थर से हमला कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने आरोपी को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया।

 

मानसरोवर पार्क...

पीडि़त भारत चौहान मंडोली रोड पर रहते हैं। वह स्कूटी से जिम से घर जा रहे थे, एक माल वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह स्कूटी समेत नीचे गिरकर चोटिल हो गए। विरोध करने पर वाहन चालक ने दुकानदार के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी, आरोप है कि पीडि़त ने मदद के लिए अपने भाई व दोस्त को मौके पर बुलाया। आरोपियों ने उन दोनों को भी दुकान में बंधक बनाकर पीट दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

comments

.
.
.
.
.