Monday, Dec 04, 2023
-->
gfdgfdgfdgfdgdfgfdgdfgdfgdfgfdgfdgfdgfdgdfgfdgfd

सटटा खेलते 11 लोग को पुलिस ने धर दबोचा, कमलेश नामक महिला ऑपरेट कर रही थी सट्टा रैकेट

  • Updated on 9/24/2023
सटटा खेलते 11 लोग को पुलिस ने धर दबोचा, कमलेश नामक महिला ऑपरेट कर रही थी सट्टा रैकेट
नई दिल्ली, 24 सितम्बर (नवोदय टाइम्स): शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने सीमापुरी इलाके से सट्टा खेलते 11 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए विनोद, वसीम, मोहम्मद अली, बानी मोहम्मद, जीसान, मुन्ना, समशुद्दीन, सलाउद्दीन, समीम, साहिद है। पुलिस ने इनके पास से कुल रु. 7,460 और अन्य जुआ का सामान बरामद किया है। पकड़े तीनों मुंशी सभी पंटर्स से 500-500 रुपये एंट्री फीस लेकर सट्टा लगवाते थे। हारने-जीतने का रिस्क पंटर्स का अपना होता था।

शाहदरा जिला डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संगठित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रशांत, एचसी सिद्धार्थ, एचसी सर्वेश, एचसी सुनील, और महिला स्टाफ टीम को 22 सितम्बर को गुप्त सूचना मिलने पर पुरानी सीमापुरी, दिल्ली में पहुंची जहां अवैध रूप से सटटा चला रह था। तुरंत छापेमारी कर मौके से 11 लोग धर दबोचा जिनके दांव पर लगे 7,460/- रूपये, तीन पैड, एक कैलकुलेटर, दो पेन बरामद किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तीनों मुंशियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने दिनों से आरोपी यहां पर सट्टा लगवा रहे हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

comments

.
.
.
.
.