तिहाड़ में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाली महिला से लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार लूटपाट के दौरान महिला ने आरोपी के हाथ पर काटा, हाथ पर लगी चोट से हुई आरोपी की पहचान नई दिल्ली, 3 अक्तूबर (नवोदय टाइम्स): सराय रोहिल्ला पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने तिहाड़ में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाली एक महिला को निशाना बनाया। महिला ने पहले तो लूटपाट का विरोध किया। बाद में हिम्मत दिखाते हुए बदमाश का मुकाबला करते हुए उसके हाथ पर काट लिया। आरोपी मोबाइल फोन लूट कर फरार होगया। पुलिस ने हाथ पर दांत से कटे निशान से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया पकड़ा गया आरोपी नासिर उर्फ शाहरुख है। पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है। मोबाइल फोन बरामद करने करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पीडि़ता तिहाड़ जेल, हरि नगर में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है, 1 अक्तूबर को वह अपने घर जा रही थी। रात के समय वह दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर जाने के लिए सीढिय़ों से जा रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति ने आकर उसे पकड़ लिया और पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली तथा उसकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया। जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का मुंह पकडऩे की कोशिश की। महिला ने हिम्मत करके आरोपी के हाथ पर काट लिया, जिससे आरोपी का चाकू गिर गया। लेकिन उसने जबरदस्ती उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से भाग गया। थाना अध्यक्ष सराय रोहिल्ला शीश पाल और चौकी इंचार्ज एसआई सतेंद्र सिंह की देखरेख में गठित टीम एसआई सुमन प्रसाद, एचसी देवेंद्र ने जांच के दौरान, आरोपी व्यक्ति के बाएं हाथ की चोट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की और छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...