Monday, Dec 11, 2023
-->
gfdgfdgfdgfdgdfgfdgdfgdfgdfgfdgfdgfdgfdgdfgfdgfd

ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में फोन झपटमारी करने वाले दो झपटमार और एक रिसीवर गिरफ्तार

  • Updated on 10/3/2023


ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में फोन झपटमारी करने वाले दो झपटमार और एक रिसीवर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 3 अक्तूबर (नवोदय टाइम्स): ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में फोन झपटमारी करने वाले 
दो झपटमारों और एक रिसीवर को देशबंधु गुप्ता रोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में करोल बाग बापा नगर निवासी ललित उर्फ कल्लू , लेखराज और आनंद पर्वत पंजाबी बस्ती निवासी शुभम है। पुलिस ने इनसे झपटा हुआ महंगा फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस अब झपटमारों के तीसरे साथी वरुण की तलाश में है।
सेंट्रल जिला डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि एसीपी पहाडग़ंज नरेश खटका की देखरेख में एसएचओ निर्भय कुमार शर्मा, कांस्टेबल सुमित कुमार, राजा राम और सुमित राजन की टीम ने छानबीन शुरू की। दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और उस फुटेज के आधार पर जिस स्कूटी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उसका नंबर मिल गया। नंबर के आधार पर पुलिस टीम छानबीन करती हुई, पदम सिंह रोड करोलबाग पहुंची तो पता चला कि एक महिला के नाम पर स्कूटी रजिस्टर्ड है। पुलिस इसके जरिए स्कूटी के करोल बाग स्थित रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंची, जो बंद मिला। वहीं करीब एक स्कूटी कवर की हुई खड़ी मिली। चेक करने पर पता चला की यह वारदात में इस्तेमाल हुई है। पुलिस ने निगरानी की तो रात के समय दो लडक़े आए, जिन्हें दबोच लिया। स्कूटी आरोपी ललित की मां के नाम पर रजिस्टर्ड था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह टारगेट की तलाश में घूम रहे थे। महिला महंगा फोन रास्ते में खोल रही थी तो इसे छीनने का फैसला कर लिया। सबसे पीछे बैठे ने वरुण ने इसे झपटा। आरोपियों ने बताया कि वो छीने या लूटे फोन गफ्फार मार्केट में काम करने वाले शुभम को बेच देते हैं। पुलिस ने इसे भी पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि वो टैंक रोड में जींस की फैक्ट्री में काम करते हैं। ज्यादा पैसे के चक्कर में झपटमारी को अंजाम देने लगे थे। पीडि़ता रामजस रोड निवासी रिद्धिमा सिक्का 1 अक्टूबर की दोपहर ब्यूटी पार्लर जा रही थीं। प्रभात रोड पर गुजरते समय अचानक स्कूटी सवार तीन लडक़े आए। पीछे वाले ने हाथ से महंगा फोन झपट लिया। तीनों वहां से फरार हो गए। डीबीजी रोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।  


 

comments

.
.
.
.
.