Friday, Sep 29, 2023
-->
ghanaian-caught-smuggling-medicines-to-ethiopia

पकड़ा गया दवाइयां तस्करी कर इथोपिया ले जा रहा घाना का नागरिक

  • Updated on 6/5/2023

आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने धरा
- 13.33 लाख मूल्य की दवाईयां बरामद
नई दिल्ली/टीम डिजिटल

दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात एक घाना के नागरिक को दवाइयों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। आरोपी यात्री को एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इंटेलिजेंस की टीम ने यात्री के बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर पकड़ा।एरिक ओडूम नामक यात्री दिल्ली के आदीस अबाबा जाने के लिए पहुंचा था।

सीआईएसएफ के जन सूचना पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री रविवार रात करीब 12.15 बजे आईजीआई के टर्मिनल 3 पर पहुंचा था। वह टर्मिनल 3 के चेकिंग एरिया में बी पंक्ति में बोर्डिंग पास लेने के लिए खड़ा था, इसी दौरान यात्रियों पर नजर रख रही इंटेलिजेंस की टीम को आरोपी यात्री के हाव भाव संदिग्ध लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने क्रेडेंशियल की जांच की। पता चला कि यात्री इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ईटी-687

जोकि देर रात क2.30 बजे इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरने वाली है, से सफर करने वाला है। जांच में उसके पास 04 पंजीकृत सामान और एक हैंड बैग मिला। यात्री को डिपार्चर गेट नंबर 5 के पास रैंडम जांच के लिए ले जाया गया। जहां एक्सबीआईएस में उसके बैगेज की भौतिक जांच के दौरान बैग में भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाएं पाई गईं।

इसके बाद यात्री को उसके चेक-इन सामान और हैंड बैगेज के साछ कस्टम कार्यालय लाया गया। जहां जांच में मिली दवाइयों की कीमत करीब 13.33 लाख रुपये आंकी गई। सुरक्षा कर्मियों ने उचित रसीद प्राप्त करने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे कस्टम को सौंप दिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.