Saturday, Mar 25, 2023
-->
girl sexually harassed case dcw swati maliwal targets delhi police for delay in arrest rkdsnt

दिल्ली में यौन उत्पीड़न की शिकार बच्ची की हालत नाजुक, फिर होगी सर्जरी

  • Updated on 8/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले दिनों पश्विम दिल्ली में यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताडऩा की शिकार बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और एम्स के सूत्रों का कहना है कि अभी उसकी एक और सर्जरी करने की जरुरत है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बच्ची का प्लेटलेट कम हैं और वह अस्पताल (एम्स) के न्यूरोसर्जरी आईसीयू में भर्ती है। 

प्रशांत भूषण ने आदणी कंपनी केस और मुर्मू को CAG बनाने पर उठाए सवाल

सूत्र ने बताया, ‘‘वह फिलहाल न्यूरोसर्जरी आईसीयू में है और उसकी सर्जरी करने की जरुरत है, लेकिन उसके प्लेटलेट बहुत कम हैं। उसकी हालत पर करीब से नजर रखी जा रही है। उसके सिर में गंभीर चोट आयी है।’’ मंगलवार को कृष्ण नामक एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने घर के भीतर घुसकर इस बच्ची का यौन उत्पीडऩ किया और फिर उसपर तेज धार हथियार से वार किया। 

कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू के इस्तीफे पर उठाए सवाल

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उसकी मलाशय और आंतें बुरी तरह जख्मी थीं, शायद कोई चीज उनके अंदर डाली गई थी। इसी कारण उसे तुरंत इलाज की जरुरत थी और हमने उसके यहां आते ही सर्जरी की।’’ विभत्स तरीके से किए गए इस अपराध को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने‘‘बर्बर’’ करार दिया। 

UPSC के नए अध्यक्ष बने प्रोफेसर जोशी, 2021 तक होगा कार्यकाल

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कृष्ण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को चोरी के इरादे से घर में घुसा था। मकान का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था, तो वह अंदर चला गया। वह एक सूटकेस लेकर भाग ही रहा था कि बच्ची ने शोर मचा दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सिलाई मशीन उठाकर बच्ची पर फेंकी। बच्ची ने फिर भी लडऩा नहीं छोड़ा, फिर आरोपी ने उसे पकड़ा, उसके शरीर पर कैंची से कई जगह वार किया और वहां से फरार हो गया। 

4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को दिए निर्देश

हालांकि पुलिस का कहना है कि वह कृष्ण की कहानी का सत्यापन कर रही है। पश्चिम विहार पुलिस पहले ही इस संबंध में भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर चुकी है। गौरतलब है कि कृष्ण पहले भी ऐसा अपराध कर चुका है और उसमें पीड़ित महिला की मौत हो गई थी। 

पहले कलराज अब मनोज सिन्हा मुख्यधारा की सियासत से किए गए किनारे

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

सुशांत मौत मामले में CBI ने दर्ज की FIR, रिया के नाम का भी जिक्र

comments

.
.
.
.
.