नई दिल्ली/टीम डिजीटल। प्रेमिका ने भरोसा टूटने और बार-बार अपमानित किए जाने पर खौफनाक कदम उठा डाला। धारदार उस्तरे से प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद प्रेमिका ने मार्केट जाकर ट्रॉली बैग खरीदा। घर लौटकर ट्रॉली बैग में शव को रखकर वह रेलवे स्टेशन जाने को निकल पड़ी।
इरादा किसी ट्रेन में ट्रॉली बैग को छोड़कर फरार होने का था, मगर किस्मत ने महिला का साथ नहीं दिया। पुलिस ने गश्त के दरम्यान शक के आधार पर महिला को रोक कर पूछताछ की। बैग खुलने और भीतर से क्षत-विक्षत शव मिलने पर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में यह सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। गाजियाबाद-वजीराबाद रोड के पास रविवार की देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने महिला को सड़क पर ट्रॉली बैग के साथ जाते देखा। शक होने पर पुलिस ने महिला को रोक कर ट्रॉली बैग खुलवाया।
भीतर से युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से पुलिस के भी होश उड़ गए। सघन पूछताछ करने पर पता चला कि महिला प्रीति निवासी तुलसी निकेतन ने प्रेमी फिरोज निवासी संभल की उस्तरे से गला काटकर हत्या कर दी थी। प्रेमी का मर्डर करने के बाद प्रीति ने दिल्ली के सीलमपुर जाकर नया ट्रॉली बैग खरीदा था।
ट्रॉली बैग के साथ वह फ्लैट पर लौटी। जहां जैसे-तैसे शव को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने के मकसद से अकेली निकल पड़ी थी। थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि प्रीति मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली है। वह पिछले करीब 4 साल से फिरोज के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
फिरोज सैलून की दुकान पर कर्मचारी थी। वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी, मगर वह बार-बार टाल देता था। फिरोज द्वारा शादी के लिए रजामंद होने की बजाए अपशब्द बोले जाने से इस बार प्रीति का पारा चढ़ गया था। प्रीति ने शव को ट्रॉली बैग में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जाकर किसी ट्रेन में बैग को रखने की योजना बनाई थी।
पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी प्रीति के पहले पति ने बीमार होने के कारण उसे छोड़ दिया था। उसका पति पेशे से ऑटो चालक था। इसके बाद वह फिरोज के संपर्क में आ गई थी।
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...