शराब के नशे में धूत पड़ोसी युवक ने पिता-पुत्र पर किया लाठी डंडों से हमला मजाक उड़ाने का विरोध करने पर हुआ बवाल नई दिल्ली,/ टीम डिजिटल।: मजाक उड़ाने का विरोध करने पर शराब के नशे में धूत पड़ोसी युवक ने पिता-पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मामला सीमापुरी इलाके का है जहां आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पिता-पुत्र ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। हमले में बुरी तरह से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अमित और उनके पिता महेश कुमार का इलाज हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अमित परिवार के साथ सीमापुरी में रहता है। वह अपने बेटे के साथ दुकान से आटा लेने के लिए गए थे, दुकान बंद होने पर वह वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वह अपनी गली में पहुंचे तो शराब के नशे की हालत में एक पड़ोसी उन्हें देखकर उनके बालों का मजाक उड़ाने लगा। पहले तो पीडि़त ने अनदेखा कर दिया, लेकिन आरोपी मजाक बनाते हुए उनके पीछे-पीछे चलने लगा। पीडि़त ने उसका विरोध किया तो वह भडक़ गया और उसने पीडि़त के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपी अपने घर गया और परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंचा। वारदात की सूचना अमित ने अपने पिता महेश को दी, वह बेटे को बचाने के लिए आगे आए तो आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया। हमलें में अमित के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, उसके परिवार के बाकी सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष की मांग- SC की निगरानी में हो...
FPO वापस लेने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा
पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अडानी ने FPO वापस लिया, कही ये बात
Bday Spl: इस शख्स के कहने पर Shamita ने रखा था बॉलीवुड में कदम, इस...
पति से घर से नकदी व जुलरी चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
गुरुग्राम के होटल में किशोरी से ‘इंस्टाग्राम मित्र' ने दुष्कर्म किया
RSS न दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह राष्ट्रवादी है: होसबोले
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...