Sunday, Mar 26, 2023
-->
gk police caught 20,000 rewarded thugs from bihar

जीके पुलिस बिहार से पकड़ लाई 20 हजार इनामी बदमाश

  • Updated on 1/13/2023

चुराई हुई दो सोने की अंगूठी और दो जोड़ी सोने की बालियां
- पहले आरोपी ट्रेन में आग लगने का फायदा उठा पुलिस की गिरफ्त से हो गया था फरार
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


दक्षिणी दिल्ली की ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस की टीम ने एक शातिर इनामी बदमाश को बिहार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी दिलशाद उर्फ दिल्लु के कब्जे से पुलिस ने 02 सोने की अंगूठी और 02 जोड़ी सोने की बालियां बरामद की है। आरोपी को इससे पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उस समय दिल्ली लाए जाने के दौरान प्रयागराज में बोगी में आग लगने का लाभ उठाकर अपने साथी से साथ हेड कांस्टेबल को घायल कर फरार हो गया था।

 डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 15 जुलाई 2022 को ग्रेटर कैलाश थाने में ई ब्लॉक के एक मकान में चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। उस समय पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी और उसके साथी मो. नसीम को गिरफ्तार कर लिया था। पर दिल्ली लाए जाने के दौरान ट्रेन की बोगी में आग लगने का लाभ उठाकर दोनों प्रयागराज में एचसी जितेंद्र को घायल कर भागने में सफल रहे थे।
इन दोनों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एसीपी मनु हिमांशु के निरीक्षण और एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एसआई वरुण गुलिया, एएसआई मेजर हुसैन, एचसी जितेंद्र, सीटी कपिल राठी की एक टीम लगातार जुटी हुई थी। जांच के दौरान, मैनुअल और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। खुफिया जानकारी एकत्र की गई। आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने मामले के सभी उपलब्ध पहलुओं पर काम किया। टीम की कोशिश रंग लाई जब गुप्त सूचना मिली कि आरोपी दिलशाद अपने दिल्ली स्थित घर पर आने वाला है। टीम आसपास जाल बिछा दिया, जैसे ही आरोपी पहुंचा टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसके फरार सह-आरोपी का पता लगाने में जुटी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.