Sunday, Mar 26, 2023
-->
gold-chain-and-ring-robbed-from-businessman-at-gun-point

कारोबारी से गन प्वाइंट पर सोने की चेन व अंगूठी लूटी

  • Updated on 3/22/2022

कारोबारी से गन प्वाइंट पर सोने की चेन व अंगूठी लूटी
 

पूर्वी दिल्ली, 22 मार्च (नवोदय टाइम्स): शाहदरा जिला के थाना आनंद विहार इलाके स्थित कडक़डड़ूमा कोर्ट के पास सुबह की सैर पर गए एक कारोबारी से दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने कारोबारी के गले से दो तोले की सोने की चेन और हाथों से दो सोने की अंगूठियां उतरवा ली।

वारदात को अंजाम दे लुटेरे पुलिस कॉल करने पर देख लेने की धमकी दे फरार होगए। लुटेरों के फरार होने के बाद पीड़ित ने फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पीड़ित के शिकायत के आधार पर आनंद विहार थाना पुलिस ने लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान में जुटी है।

वेद प्रकाश (53) परिवार साथ विश्वास नगर में रहते हैं। पटपडग़ंज में उनका प्रिंटिंग का कारोबार है। वह सोमवार सुबह अपने दोस्त नीरज शर्मा के साथ कडक़डड़ूमा गांव की तरफ से मॉर्निंग करके लौट रहे थे। वह कडक़डड़ूमा कोर्ट के करीब बीएसईएस के ऑफिस के बाहर सुबह करीब 6:20 बजे पहुंचे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए। चारों ने हेलमेट पहन रखा था और मुंह ढका हुआ था। वे रास्ता पूछने लगे। 

इसी दौरान एक बाइक से दोनों बदमाश उनके पास आ गए, दूसरी बाइक के पीछे वाला बदमाश भी उतर कर आ गया।  एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली, जबकि एक अन्य बदमाश ने पिस्टल निकालकर हाथ में पहनी दोनों अंगूठियां उतारने को कहा। पिस्तौन देख वह दहशत में आ गए और दोनों अंगूठियां उतार कर दे दी।

बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से कडक़ड़ी मोड़ विश्वास नगर की तरफ  फरार हो गए। पुलिस मौका ए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर लुटेरों की तलाश करने का प्रयास कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.