Tuesday, Dec 12, 2023
-->
gold-medalist-wrestler-arrested-for-firing-at-property-dealer-s-office-in-delhi

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर गोलीबारी करने के आरोप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान गिरफ्तार 

  • Updated on 2/24/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में गोली चलाने के आरोप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारत में आम आदमी भ्रष्टाचार से त्रस्त है, सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जाए : सुप्रीम कोर्ट 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले ऋतिक उर्फ पीटर बाबा और सोनीपत जिले के अंकुर के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ऋतिक बापरोला विहार के गंदा नाला रोड पर आने वाला है और इस बार कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये गये हैं।

प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश की गोली मारकर हत्या

उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी अंकुर को भी गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने सोमवार को मोहन गार्डन इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में वसूली के लिए गोलीबारी की थी।

कांग्रेस के 3 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे सोनिया-राहुल 

पुलिस ने बताया कि यह भी पता चला है कि ऋतिक को 2020 में संपत्ति विवाद को लेकर अपने एक रिश्तेदार पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि 2021 में उसने अंकुर और अन्य साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के सोनीपत के राई इलाके से एक मोटरसाइकिल लूटी थी और इसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया था। अंकुर ने 2013-14 की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था। 

MCD में BJP-AAP पार्षदों में मारपीट के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.